‘केबीसी 12’ सीजन की शूटिंग में व्यस्त हैं बिग बी, इस खास अंदाज में फैंस के साथ शेयर की फोटो
अमिताभ इन दिनों कौन बनेगा करोड़पति के 12वें सीजन में व्यस्त हैं और वह इस दौरान सेट की शूटिंग की फोटो अपने फैंस के साथ शेयर की.
मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन हाल ही में कोरोना से ठीक होकर काम पर लौटे हैं और इस दौरान वह अपने साथ अन्य लोगों की सेहत का पूरा ख्याल रख रहे हैं. बिग बी ने इंस्टाग्राम पर रिएलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 12’ के सेट से एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह फेस शील्ड के साथ नजर आ रहे हैं.
अमिताभ इन दिनों कौन बनेगा करोड़पति के 12वें सीजन में व्यस्त हैं और वह इस दौरान सेट की शूटिंग की फोटो अपने फैंस के साथ शेयर की. बिग बी ने जो फोटो शेयर की है उसमें वह फैसशील्ड के साथ नजर आ रहे हैं. इस समय कोरोना का कहर जोरों पर है ऐसे में वह यह भी मैसेज दे रहे हैं कि काम के साथ इस दौर में ऐहतियात बरतना बहुत जरूरी है.
आपको याद दिला दे कि 11 जुलाई को बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन कोरोना संक्रमित पाए गए थे. जिसके बाद उन्हें नानावती हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. अमिताभ बच्चन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनके बेटे अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन का भी कोरोना टेस्ट हुआ था. अमिताभ के बाद ये दोनों लोग भी कोरोना से संक्रमित पाए गए थे.
Hamara Today : ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें.