Kundali bhagya 02 December 2020 Written update | कुंडली भाग्य 02 दिसंबर 2020 हिंदी में पढ़े
Kundali bhagya 02 December 2020 in Hindi , December 02, 2020 Kundali bhagya, 2 December 2020, Kundali bhagya, Watch Kundali Bhagya Dec 2, 2020 Full Episode IN Hindi, Watch Kundali Bhagya 02 December 2020 Today Full Episode
Related Posts
Watch Kundali Bhagya 02 December 2020 : कुंडली भाग्य नाटक के 2 दिसंबर के एपिसोड में ZEE TV में आपको दिखाया गया माहिरा प्रीता को कहती है तुमने इमोशनल ड्रामा करके अपनी मां को बचा लिया लेकिन देखना आज मेरा व्रत खुद करन अपने हांथो से खोलेगा मुझे पानी पिलाकर, वो कहती है मै तुम्हे चैलेंज किया था करन मेरा व्रत अपने हांथो से खोलेगा। वहीं प्रीता कहती है ये व्रत तुम्हारे लिये खेल है ये सब कहकर प्रीता वहां से चली जाती है फिर माहिरा अपने किसी प्लान के बारे में बताती है। दूसरी तरफ पृथ्वी सर्लिन से मिलने उसके कमरे में आ जाता है और वो कहता तुम हर साल मेरे लिए करवा चौथ का व्रत रखती हो मैं वही तोड़ने आया हूं, सर्लिन कहती है मैं सुबह तुम्हे बताया तो था कि मैंने कोई व्रत नही रखी है, वो दोनों ये सब बातें कर ही रहे होते है तभी ऋषभ कमरे की ओर आने लगता है तभी पृथ्वी सोफे के पीछे छुप जाता है वहीं सर्लिन बहोत डर जाती है फिर ऋषभ सर्लिन से पूछता है तुम इतनी डरी हुई क्यो हो जिसके बाद शार्लिन कहती है कोई बात नही वो दोनों बातें करके कमरे से बाहर चले जाते है।
Watch Kundali Bhagya 02 December 2020 : इधर बाहर पूजा की तैयारियां चल रही होती है और सबलोग चाँद का इंतजार कर रहे होते है, जैसे ही चाँद निकलता है तभी दादी सबको पूजा करने को कहती है लेकिन इधर माहिरा बेहोश हो कर गिर जाती है, दरअसल ये शर्लिन का प्लान होता है वो माहिरा को पहले ही बता देती है कि किसी पत्नी का व्रत तभी खुलता है जब उसका पति अपने अपने हांथो से उसे पानी पिलाये इसलिए तुम पूजा के बाद बेहोश होने की नाटक करना जिससे करन तुम्हे अपने हांथो से पानी पिला दे और ये सब तुम आंखे बंद करके करना जिससे ये रियल लगे, माहिरा भी ऐसा ही करती है फिर करन गिरीश को पानी लाने के लिये कहता है गिरीस पानी लेकर आता है लेकिन पानी गिर जाता है फिर गिरीश दोबारा पानी लाने जाता है तभी राखी आंटी करन को प्रीता का व्रत तोड़ने को कहती है और वो प्रीता के साथ आ जाता है उधर शार्लिन माहिरा को आंखे खोलने के लिए कहती है लेकिन वो आंखे नही खोलती है तभी शर्लिन करन को बुलाने इधर आती है तभी गिरीश माहिरा को पानी पिला देता है और वो उठ जाती है। इधर करन प्रीता का व्रत तोड़ देता है वहीं माहिरा सर्लिन पर बहोत हो गुस्सा दिखाई देती है।
Kundali bhagya 02 December 2020 in Hindi , December 02, 2020 Kundali bhagya, 2 December 2020, Kundali bhagya, Watch Kundali Bhagya Dec 2, 2020 Full Episode IN Hindi, Watch Kundali Bhagya 02 December 2020 Today Full Episode
INPUT – ZEE5
Hamara Today न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें.