more helpful hints hoohootube nikki was lonely.

महेंद्र सिंह धोनी वही करेगा, जो आप सोच भी नहीं पाएंगे

0

उन्होंने हर काम को महेंद्र सिंह धोनी (Ms Dhoni) स्टाइल बना दिया. जाते-जाते रिटायरमेंट का भी अपना स्टाइल तय किया. इंस्टाग्राम पर ‘1929 बजे के बाद से रिटायर समझा जाए’ जैसा तरीका शायद ही किसी ने सोचा होगा. लेकिन यही धोनी हैं. जो आपने और हमने सोचा न हो, वैसा करने वाले.

Hamara Today Live Hindi News

ऑस्ट्रेलिया दौरे की प्रेस कॉन्फ्रेंस थी. महेंद्र सिंह धोनी के रिटायरमेंट को लेकर चर्चाएं चल रही थीं. प्रेस कॉन्फ्रेंस में घुमा-फिराकर किए गए एक सवाल पर उन्होंने जो कहा था, वह कुछ ऐसा था कि आपके सूत्र जो कहते हों, उनको सुनिएगा, फिर जो आपको मेरा बेस्ट पॉसिबल फैसला लगे, उसे पलट दीजिएगा. धोनी उस मजाक में यह बताना चाह रहे थे कि उनका फैसला वो होगा और ऐसा होगा जो आम लोग दूर-दूर तक सोच भी नहीं सकते. मतलब यह कि जितना चाहें, सोच लीजिए… महेंद्र सिंह धोनी वही करेगा, जो आप सोच भी नहीं पाएंगे.

धोनी ने वही किया. उन्होंने रिटायरमेंट की घोषणा की. घोषणा भी ऐसी कि 1929 बजे के बाद मुझे रिटायर मानिए. क्या कोई ऐसे रिटायरमेंट अनाउंस करता है? कोई एक ही कर सकता है, जिसका नाम महेंद्र सिंह धोनी हो. वह पहले भी इसी तरह के फैसले करते रहे हैं. अब बहस चलती रहेगी कि पहले घोषणा करनी चाहिए, ग्राउंड पर आखिरी मैच होना चाहिए वगैरह वगैरह… लेकिन ये सारी बातें बाकी सबके लिए सच हो सकती हैं, महेंद्र सिंह धोनी के लिए नहीं, क्योंकि उनका अपना स्टाइल है और उन्होंने पूरे करियर में उसी स्टाइल से फैसले किए हैं.

30 दिसंबर 2014 का दिन याद है? ऑस्ट्रेलिया दौरा था. एमसीजी यानी मेलबर्न में महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी टीम के साथियों को एक जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वह टेस्ट क्रिकेट से रिटायर हो रहे हैं. कुछ मिनटों बाद धोनी प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए. हमेशा की तरह मीडिया को यह जानकारी नहीं दी. किसी को इसका पता नहीं था. बाद में बीसीसीआई का मेल आया, जिसमें यह जानकारी थी. जिनको धोनी के रिटायरमेंट का पता था, वे ऐसे लोग थे, जिन्होंने इस बारे में एक शब्द नहीं कहा.

Mahendra Singh Dhoni महेंद्र सिंह धोनी

यही धोनी का स्टाइल है. उन्होंने हमेशा अपने फैसलों को सार्वजनिक मंच से दूर रखा. सार्वजनिक क्या, उनके करीबी से करीबी लोग नहीं जान पाए कि उनका माही क्या करने वाला है. तीन साल पहले की घटना याद कर लीजिए. 4 जनवरी 2017. दिन में झारखंड और गुजरात के बीच मैच के दौरान चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद के साथ बातचीत करते एमएस धोनी नजर आए थे. रात में एक मेल के जरिए बीसीसीआई की तरफ से सूचना दी जाती है कि महेंद्र सिंह धोनी ने वनडे और टी 20 की कप्तानी से हटने का फैसला किया है. इस बार भी किसी को जानकारी नहीं. जिनको जानकारी थी, उन्होंने किसी के साथ यह जानकारी साझा नहीं की.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

gf fuck from side and ass.cerita mesum