Mumbai police arrest Raj Kundra in a pornography case
मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है। राज कुंद्रा पर अश्लील फिल्म बनाने और उन्हें कुछ ऐप्स पर दिखाने का आरोप है। क्राइम ब्रांच ने बताया है कि फरवरी 2021 में क्राइम ब्रांच ने मुंबई में अश्लील फिल्म बनाने और उन्हें कुछ ऐप्स पर दिखाने का मामला दर्ज किया था। क्राइम ब्रांच ने आगे बताया कि इस मामले में सोमवार को राज कुंद्रा को गिरफ्तार किया गया है क्योंकि वह इसके मुख्य साजिशकर्ता लगते हैं। इसको लेकर हमारे पास पर्याप्त सबूत हैं। जांच जारी है।
क्राइम ब्रांच ने सोमवार को पहले राज कुंद्रा को पूछताछ के लिए बुलाया था और इसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया। इस मामले में चार लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इसके साथ ही राज कुंद्रा की कल कोर्ट में पेशी होगी।
“There was a case registered with Crime Branch Mumbai in Feb 2021 about creation of pornographic films and publishing them through some Apps. We’ve arrested Mr Raj Kundra in this case on 19/7/21 as he appears to be the key conspirator of this. We have sufficient evidences regarding this,” the Mumbai police said in a press statement.