NETFLIX का शानदार तोहफा – OTT पर रिलीज़ होंगी 17 फिल्में
NETFLIX movies to release in OTT platform :
स्वीटी गौर – लॉकडाउन के चलते सभी लोगों ने OTT प्लैटफॉर्म का जमकर इस्तेमाल किया है। जिसके चलते सोशल मीडिया पर #ComeOnNetflix ट्रेंड में बना हुआ है। जिन स्टार्स की फिल्में इस ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज होने वाली हैं उन्होंने इंस्टाग्राम पर बूमैरेंग वीडियो शेयर किए हैं। वीडियो के ज़रिए स्टार्स ने फैन्स को बताया है कि नेटफ्लिक्स पर वे कुछ नया लेकर आने वाले हैं। नेटफ्लिक्स ने ऐलान किया है कि वह करीब 17 फिल्में आने वाले समय में रिलीज करने के लिए पूरी तरीके से तैयार है। NETFLIX Online Movies

movies to release in ott platform
ये भी पढ़े :
वाराणसी में नेपाली युवक का सिर मुंडवाकर लिखा ‘जय श्री राम’