वरुण धवन-सारा अली खान की ‘Coolie No 1’ सिनेमाघरों में होगी रिलीज? जानिए क्या है सच्चाई
Coolie No 1 :
ये भी अनुमान लगाया जा रहा है कि यह फिल्म बड़े पैमाने पर सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है.
डिजिटल हो रही दुनिया में अब कई फिल्में ओटीटी की राह पर चल रही हैं. बड़े से बड़े बजट की फिल्में भी ऑनलाइन रिलीज की तरफ आगे बढ़ रही हैं. इसी सिलसिले में वरुण धवन-सारा अली खान अभिनीत कुली नंबर 1 (Coolie No 1) क्रिसमस के आसपास ओटीटी रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है. वहीं ये भी अनुमान लगाया जा रहा है कि यह फिल्म बड़े पैमाने पर सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है.
XCLUSIV…
While #CoolieNo1 premieres on #Amazon this #Christmas, an update on its *theatrical* release…
⭐ #India: Won’t release at single screens, puts all speculations to rest.
⭐ #Overseas: No theatrical release, unlike #Laxmii [released in select markets simultaneously]. pic.twitter.com/FD1JXcZoXR Also Read – सारा अली खान से सीखिए पोज देने की कला, वरुण धवन से चिपककर यूं बताया हर स्टेप
— taran adarsh
इस तरह की तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने शनिवार को ट्वीट किया, “एक्सक्लूजिव.हैशटैग कुली नं 1 इस क्रिसमिस पर अमेजन इंडिया पर रिलीज होगी. वहीं सिनेमाघरों की बात करें तो, फिल्म एक भी सिनेमाघर में रिलीज नहीं होगी. सभी अटकलों पर विराम.”
कुली नंबर 1’ गोविंदा और करिश्मा कपूर अभिनीत फिल्म ‘कुली नंबर 1’ 1995 की रीमेक है. फिल्म वरुण के पिता डेविड धवन द्वारा निर्देशित है. फिल्म क्रिसमस के दौरान ओटीटी प्लेटफार्म पर प्रीमियर होने के लिए तैयार है.
Hamara Today न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें.