जीवन की बगियाँ में मुस्कान के मोती सर्वाधिक मूल्यवान है, अतः किसी भी परिस्थिति में मुस्कान की सुंदरता को नहीं खोना चाहिए। अंतर्राष्ट्रीय मुस्कान दिवस (World Smile Day) पर मुस्कान को महत्व को सार्थक करती रचना:-
Hindi Artical | Today Latest Artical in Hindi
“जीवन की बगियाँ और मुस्कान”
जीवन की बगियाँ में मुस्कान के मोती लगाइए।
प्रत्येक क्षण को उत्सव का दिवस बनाइए॥
मुस्कान के मोती देते हौसलों को देते नई उड़ान।
मधुर मुस्कान आपके व्यक्तित्व को बनाती महान॥
जीवन की यात्रा में हृदय की मधुरता को जगाइए।
क्लेश के कारवां पर मुस्कान का मरहम लगाइए॥
Related Posts
मुस्कान है ईश्वर का दिया पवित्र उपहार।
खिल खिलाकर जिये अपनों के संग जीवन का संसार।।
अन्तर्मन को प्रफुल्लित करती है मुस्कान।
शरीर सौन्दर्य के लिए यह है अमूल्य वरदान॥
निर्जीव नहीं दे सकता मुस्कान की स्नेहिल अभिव्यक्ति।
तो फिर हम क्यों रखें जीवन में मुस्कान की रिक्ति।।
मुस्कान करती जीवन की पुष्पलताओं को प्रफुल्लित।
करती यह तो संवेदनाओं को भी संतुलित॥
उन्मुक्त जीवन में आशा के नवीन पंख लगाइए।
स्वयं हँसिये और दूसरों को भी हँसाइए इस मूल मंत्र को अपनाइए॥
मुस्कुराती स्मृतियाँ सदैव रहती शेष।
क्यों न बनाए मीठी मुस्कान से जीवन विशेष॥
दे मानव शरीर को मुस्कान का अभिनव अवतार।
यह लाएगी जीवन बगियाँ में अनूठा निखार॥
मुस्कान है हसमुख स्वभाव की परिचायक।
बनाए अपनी ललाट शोभा तेजस्वी और कांतिदायक॥
मुस्कान करती आनंदित जीवन का मार्ग प्रशस्त।
डॉ.रीना कहती मुस्कान करती विषाद का जंगल ध्वस्त॥
डॉ. रीना रवि मालपानी (कवयित्री एवं लेखिका)
Hindi Artical | Today Latest Artical in Hindi
Hamara Today न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें.