Viral Video: Robot driven Rickshaw – वीडियो हुआ वायरल, लोग बोले- गजब…
Robot driven Rickshaw : वीडियो को जबरदस्त व्यूज, लाइक्स और कमेंट्स मिल रहे हैं.
Viral Video (Robot driven Rickshaw): हमारे देश में रिक्शों की कमी नहीं. रिक्शे वाले तो आपने खूब देखे होंगे पर हम जिस रिक्शे के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, शायद ही उसके बारे में आपने सुना हो. जी हां ये रिक्शा सोशल मीडिया पर वायरल है क्योंकि इसे रोबोट चलाता है वीडियो को जबरदस्त व्यूज, लाइक्स और कमेंट्स मिल रहे हैं. लोग ये देख हैरान हैं कि कोई रोबोट भी ऐसा काम कर सकता है
वीडियो शेयर किया है IAS अधिकारी सुप्रिया साहू ने. सुप्रिया ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, Future Rickshaws 😳! See this amazing prototype of a robot-driven Rickshaw carriage
Robot driven Rickshaw Viral Video : पता चला है कि ये वीडियो फरवरी महीने का है. थ्री व्हीलर इस रिक्शे को टेस्टिंग रोबोट डॉग चलाता दिख रहा है. वीउियो में अमेरिका के स्पेशल इफेक्ट्स डिजाइनर और टीवी पर्सनेलिटी एडम सेवेज चलाते दिख रहे हैं.
वीडियो शेयर करते ही वायरल हो गया है. लोग वीडियो पर खूब कमेंट्स भी कर रहे हैं. कुछ इसे भविष्य बता रहे हैं तो कुछ लिख रहे हैं कि ‘शायद फ्यूचर में हमें ही नौकरी ना मिले.’
लोगों के कमेंट्स-
इस रोबोट डॉग का नाम है स्पॉट. स्पॉट रिक्शे को किसी रिक्शे वाले की तरह की खींचता है. स्पॉट को अमेरिका की इंजीनियरिंग व रोबोटिक्स कंपनी बोस्टन डायनेमिक्स ने तैयार किया है.
Hamara Today न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें.