Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता के ‘मास्टर भिड़े’ हुए कोरोना पॉजिटिव, क्या बंद हो जाएगी शूटिंग!
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Character Bhide Aka Mandar Chandwadkar Tests Positive For COVID-19: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के फैंस के लिए एक बुरी खबर है दरअसल शो के सेट पर कोरोना का कहर बरपा है. हाल ही में शो में जेठालाल के साले का किरदार निभाने वाले सुंदरलाल उर्फ मयूर वकानी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. वहीं अब खबरे हैं कि हैं कि शो में ‘मास्टर भिड़े’ के किरदार करने वाले एक्टर मंदार चंदवाकर (Mandar Chandwadkar) को भी कोरोना हो गया है और खुद एक्टर ने खुद सोशल मीडिया पर इसकी पृष्टि की है.
टीवी का फेमस कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के भिड़े उर्फ मंदार चंदवाकर भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. मंदार चंदवाकर ने खुद इस खबर को कन्फर्म किया है. मंदार ने अपने एक इंटरव्यू में कहा- ‘मुझे सर्दी नहीं हुई थी मैं नार्मल था, लेकिन कल जब पूजा कर था जो मुझे किसी चीज की महक नहीं आई.
Hamara Today न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें.