मनोज्ञान – ‘मनोज्ञान’ किसी भी तरह के दुःख, दर्द, दबाव, या तनाव को ख़त्म करने के लिए दिये जाने वाला एक ‘उपहार’ है, तो किसी भी तरह के सपने, सुख, शांति, सफलता अथवा समृद्धि के लिए एक ‘वरदान’ है! केके
Related Posts
Manogyan KK 16 November 2020 Today’s Motivation | inspirational quotes in hindi , inspirational quotes | positive quotes | Today’s Motivation 16 Nov 20 | success quotes | Manogyan KK | Today’s Motivation 16-11- 2020
Manogyan KK Hindi, inspirational quotes, 16 November 2020 positive quotes: ‘मनोज्ञान’ किसी भी तरह के दुःख, दर्द, दबाव, या तनाव को ख़त्म करने के लिए दिये जाने वाला एक ‘उपहार’ है, तो किसी भी तरह के सपने, सुख, शांति, सफलता अथवा समृद्धि के लिए एक ‘वरदान’ है! ‘Today’s Motivation quotes 16th Nov 2020, success quotes
एक बार अमेरिका के 32वें राष्ट्रपति फ्रैंकलिन डी. रूज़वेल्ट के एक मित्र ने उनकी समझ की प्रशंसा करते हुए पूछा, “क्या जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए असाधारण योग्यता का होना आवश्यक है?” जवाब में रूज़वेल्ट ने गंभीर होते हुए कहा, “मैंने विचार किया है कि जीवन में सफलता प्राप्त करने के दो उपाय हैं। पहला, वह काम करना जिसे असाधारण योग्यता वाले ही कर सकते हैं। परंतु असाधारण योग्यता वाले कम हैं इसलिए इस तरह की सफलता एकाध ही पा सकता है। साधारण लोगों को ऐसी सफलता नहीं मिल सकती। दूसरा, उस काम को करना जिसे प्रत्येक मनुष्य कर तो सकता है परंतु करता नहीं है। मुझमें भी कोई असाधारण योग्यता नहीं है। जीवन में सफलता पाने के लिए साधारण समझ की आवश्यकता है जो प्रत्येक मनुष्य में जन्मजात होती है। मन की समझ व्यक्ति को अपने उस जन्मजात गुण तक पहुंचाने में मदद करती है। व्यक्ति अपने उस जन्मजात गुण को समझ कर सफलता के उन गुणों को पहचानने में सफल हो जाता है। मैंने भी बस यही किया है।
‘मनोज्ञान’ एक ऐसी शिक्षा है जो किताबें नहीं व्यावहारिक ज्ञान से ही प्राप्त की जा सकती है। जीवन में किसी भी तरह के दुःख, दर्द, दबाव, या तनाव से मुक्त होने अथवा किसी भी तरह के सपने, सुख, शांति, सफलता अथवा समृद्धि पाने के लिए मन को समझने की आवश्यकता है। और मन की ऐसी समझ ‘मनोज्ञान’ से प्राप्त की जा सकती है।
केके
WhatsApp @ 9667575858
Hamara Today न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें.