कुत्ते ने खेला माइंड गेम- Video वायरल
इस बार एक प्यारे से कुत्ते का शख्स के साथ माइंड गेम (Mind Game) खेलते हुए वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद आप भी समझ जाएंगे कि कुत्ते जितने वफादार होते हैं, उतने ही समझदार भी होते हैं.
नई दिल्ली. कुत्ता (Dog) सबसे वफादार जानवर माना जाता है. कुत्ते और इंसान की दोस्ती और मस्ती वाले (Human and Dog Friendship) कई वीडियोज और तस्वीरें आपने अब तक देखी होंगी. खासकर कुत्ते की शैतानी वाले वीडियो तो इंटरनेट पर आते ही वायरल (Viral) हो जाते हैं, लेकिन इस बार एक प्यारे से कुत्ते का शख्स के साथ माइंड गेम (Mind Game) खेलते हुए वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद आप भी समझ जाएंगे कि कुत्ते जितने वफादार होते हैं, उतने ही समझदार भी होते हैं.इस वीडियो में एक शख्स, कुत्ते के साथ एक खेल खेलता है, जिसमें वो अपने पास और कुत्ते के पास एक-एक बालटी रख देता है. इसके साथ वो कुत्ते के सारे बच्चों को अपने पास रखकर लेता, जिसके बाद कुत्ता समझ जाता है कि अब उसे इस खेल को खेलकर ही अपने बच्चों को छुड़वाना होगा. बच्चे को बचाने के लिए कुत्ता शख्स के साथ इस माइंडगेम को खेलता है और एक बॉल और दो कटोरे को लेता है. उसके बाद क्या होता है और क्या नहीं ये हम बता देंगे लेकिन पहले आप वीडियो देख लीजिए
वीडियो में आप देख सकते हैं कि जैसे ही शख्स, कुत्ते के सामने बॉल और कटोरा सामने घुमाने लगता है, जैसे ही वो रुकता है तो कुत्ता पैर से इशारा करके बताता है कि बॉल इस कटोरे में है. उसका जवाब हर बार सही होता है ऐसे करते-करते कुत्ता अपने सारे बच्चों को छुड़ा लेता है. कुत्ते की समझदारी का ये वीडियो लोग देखने के बाद उसकी तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा, डॉगी वैसे भी मुझसे कहीं ज्यादा समझदार और चालाक है. Doggie is way brighter and more mature than me. — Nature’s product (@Nature34726547) June 28, 2020
कोको नाम के यूजर को इस कुत्ते से प्यार हो गया.
वैसे ये वीडियो देखने के बाद आपको कैसा लगा और आपको क्या लगता है ये माइंड गेम कुत्ता क्यों जीत गया.