जिला मानसा में फिर से दी कोरोना ने दसतक दो और कोरोना मरीज, रिपोर्ट आई पोस्टिव
मानसा : जिले में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या शून्य हो गई थी । मानसा मे सबसे पहले कोरोना पॉजिटिव आने वाले तीन लोग तब्लीगी जमात में शामिल होकर आए थे। आज फिर से मानसा जिले के सरदूलगढ़ पिंड झंडा कला में दो कोरोना पोस्टिव मरीज पाए गए। मानसा के सरकारी हॉस्पिटल में अब इन मरीजों का इलाज किया जायेगा।