OnePlus 8 स्मार्टफोन कल सेल पर आएगा, इस तरह मिलेगा 3000 रुपये का डिस्काउंट
स्मार्टफोन कंपनी OnePlus का लेटेस्ट स्मार्टफोन OnePlus 8 कल फिर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। OnePlus 8 स्मार्टफोन ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Amazon India पर आयोजित होने वाली सेल से खरीदा जा सकेगा।
अमेजन इंडिया पर यह सेल कल 22 जून को दोपहर 12 बजे इस स्मार्टफोन को खरीद पाएंगे। अमेजन इंडिया पर सेल के दौरान इस स्मार्टफोन को 3,000 रुपये के डिस्काउंट पर खरीद सकेंगे। यहां हम आपके सेल डीटेल्स के बारे मेंं बता रहे हैं।

OnePlus 8 5G : डिस्प्ले
OnePlus 8 5G स्मार्टफोन में 6.55-inch full-HD+ AMOLED डिस्प्ले है। फोन की स्क्रीन का रिजॉल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल्स का है। फोन एंड्रॉइड 10 पर ऑपरेट होता है।
.

OnePlus 8 5G : चिपसेट
OnePlus 8 5G स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 865 SoC के साथ आता है।
.

OnePlus 8 5G : बैटरी
OnePlus 8 5G में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ 4,300mAh बैटरी है। फोन 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।

OnePlus 8 5G : कैमरा
स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें प्राइमरी कैमरा 48मेगापिक्सल का है। इसके अलावा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और तीसरा सेंसर 16मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए फोन में 16मेगापिक्सल का कैमरा है।
OnePlus 8 स्मार्टफोन की कीमत और सेल ऑफर्स
OnePlus 8 स्मार्टफोन तीन वेरिएंट में Amazon पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। स्मार्टफोन का बेस वेरिएंट 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 41,999 रुपये है। OnePlus 8 का मिड वेरिएंट 8GB RAM और 128 GB स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 44,999 रुपये है।
वहीं इसका टॉप वेरिएंट 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 49,999 रुपये है। SBI कार्ड यूजर्स को 3 हजार रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। 12 महीनों के लिए स्मार्टफोन पर नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी दिया जा रहा है। वहीं प्री बुक वाले कस्टमर्स को 1000 रुपये का एडिशनल डिस्काउंट भी मिल रहा है।