जिला ट्रैफिक प्रभारी इंस्पैक्टर मोहन दास ने काटे चालान
अबोहर, 25 जून (शर्मा) : कोरोना वायरस को लेकर यातायाता नियमों की उल्लंघना करने वालों तथा मास्क न लगाने वालों के खिलाफ पंजाब सरकार ने अभियान चला रखा है। फाजिल्का के एसएसपी हरजीत सिंह व एसपीडी जसबीर सिंह, एसपी हैडक्वाटर मोहन लाल द्वारा यातायात नियमों की उल्लंघना करने तथा मास्क न लगाने वालों के चालान काटने के निर्देश दिये हैं।
उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए ट्रैफिक प्रभारी मोहनदास व एएसआई सुरिन्द्र सिंह तथा अन्य पुलिस पार्टी जैन नगरी रोड बस स्टैंड के निकट चौक पर नाका लगाकर बिना मास्क लगाकर वाहन चलाने वालों, बिना मास्क पैदल घुमने वालों के चालान काटे। इसी के साथ यातायात नियमों की उल्लंघना करने वालों के भी चालान काटे। ट्रैफिक प्रभारी मोहनदास ने लोगों से अपील की है कि वह मुंंह पर मास्क लगाकर वाहन चलाएं तथा वाहनों के दस्तावेज अपने साथ रखें।
फोटो:2, ट्रैफिक प्रभारी मोहन दास चालान काटते हुए।