40 कुत्तों को मौत के घाट उतारा दिया, जानें क्या थी वजह
नई दिल्लीः ओडिशा (Odisha) में जानवरों के साथ एक बेहद डरावना मामला सामने आया है. जहां एक शख्स ने गुस्से में 40 से अधिक कुत्तों को जहर देकर मार डाला. सरपंच के सूचना देने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन इस घटना के बाद से ही आरोपी फरार है. पुलिस अभी तक आरोपी को पकड़ नहीं पाई है. मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी इस बात से गुस्से में था कि उसकी बकरी को एक कुत्ते ने काट लिया था. इस बात से नाराज होकर युवक ने करीब 40 से अधिक कुत्तों को जहर खिलाकर मार डाला. आरोप है कि युवक ने मांस के टुकड़ों में जहर मिलाया और एक अन्य शख्स के साथ मिलकर इन्हें कुत्तों को खिला दिया, जिसके कुछ देर बाद ही इन कुत्तों की मौत हो गई
घटना कटक जिले के चौधवार थाना अंतर्गत महंग इलाके की बताई जा रही है. जहां के निवासी ब्रम्हानंद ने बकरी को कुत्ते के काटने से नाराज होकर कुत्तों को मारने की योजना बनाई और इस घटना को अंजाम दिया. घटना को अंजाम देने के बाद ब्रम्हानंद गांव से फरार हो गया. लेकिन, गांव के सरंपच को इस बात की सूचना मिल गई, जिसके बाद सरपंच ने पुलिस में पूरे मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है. इस संबंध में सरपंच ने ब्रम्हानंद और भरत मलिक के खिलाफ शिकायद दर्ज कराई है. आरोप है कि भरत मलिक नाम के शख्स ने इस पूरी योजना में ब्रम्हानंद का साथ दिया है. वहीं इस पूरी घटना के सामने आने के बाद पूरा गांव सकते में है और युवक की इस करतूत पर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहा है.
बता दें हाल ही में एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें एक शख्स ने टिकटॉक वीडियो बनाने के लिए शख्स ने कुत्ते को पानी में डाल दिया था. इस वीडियो के सामने आते ही पूरे देश में हंगामा मच गया था. जानवरों के साथ ऐसी घटनाओं को अंजाम देने पर पूरे देश में इस वीडियो का विरोध हुआ और लोगों ने घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी.