TikToker Siya kakkar Suicide: 16 साल की टिकटॉक स्टार सिया कक्कड़ ने की खुदकुशी
16 साल की फैमस टिक-टॉकर सिया कक्कड़ ने गुरुवार को आत्महत्या कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। tiktoker siya kakkar commits suicide
2020 में एंटरटेनमेंट की दुनियां से लगातार बुरी खबर सामने आ रही है. अब एक और शॉकिंग खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोट्स के मुताबिक 16 साल की फैमस टिक-टॉकर सिया कक्कड़ (Siya Kakkar Commits Suicide) ने गुरुवार को आत्महत्या कर ली है।
सिया ने इतना कठोर कदम क्यों उठाया फिलहाल अभी तक इसके पीछे की कोई वजह सामने नहीं आई है। विरल भयानी ने सिया को लेकर यह जानकारी दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। famous 16 year old tiktoker siya kakkar commits suicide
सिया के मैनेजर अर्जुन सरीन के मुताबिक
बुधवार रात को उनकी एक गाने के सिलसिले में सिया से बात हुई थी। वह अच्छे मूड में और एकदम ठीक थीं। उनके मैनेजर को भी नहीं पता कि आखिर क्या हुआ जिसकी वजह से सिया ने ये कदम उठाया। सिया ने 20 घंटे पहले ही इंस्टाग्राम पर अपने डांस की वीडियो स्टोरी पोस्ट की थी। famous 16 year old tiktoker siya kakkar commits suicide
बता दें कि इंस्टाग्राम पर सिया के 91 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। सिया के टिकटॉक पर 1.1 मिलियन फॉलोवर्स हैं। सिया अभी महज 16 साल की थीं। famous 16 year old tiktoker siya kakkar commits suicide
बता दें कि इंस्टाग्राम पर सिया के 91 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। सिया के टिकटॉक पर 1.1 मिलियन फॉलोवर्स हैं। सिया अभी महज 16 साल की थीं। famous 16 year old tiktoker siya kakkar commits suicide
अप्रैल के महीने से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से लगातार बुरी खबरें सुनाई दे रही हैं। इरफान खान, ऋषि कपूर, वाजिद खान की मौत के बाद फैंस सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के सदमे से उबर नहीं पाए हैं। ऐसे में उभरती कलाकार का ऐसा कदम उठाना काफी शॉकिंग है। famous 16 year old tiktoker siya kakkar commits suicide
- हरियाणा : 5 आईएएस और 14 एचसीएस अधिकारियों के तबादलेहरियाणा 5 IAS, 14 HCS officers transferred in major administrative reshuffle 5 : आईएएस और 14 एचसीएस अधिकारियों के तबादले। बदले गए अधिकारियों में 5 जिलों के एडीसी और 9 शहरों के एसडीएम शामिल हैं। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण फरीदाबाद के प्रशासक प्रदीप दहिया को सिटीजन रिसोर्स इंफोरमेशन डिपार्टमेंट का निदेशक नियुक्त किया है। राजस्व […]
- किसान आंदोलन : हरियाणा में 18 फरवरी को 80 जगह पर रोकी जाएंगी ट्रेनें, पुलिस हाई-अलर्ट पर; रेलवे ने रद्द की सैकड़ों गाड़ियां, कई रूट डायवर्ट!रेलवे लाइनों की बढ़ाई सुरक्षा, जीआरपी व आरपीएफ जवानों की छुट्टियां रद्ददिल्ली बार्डर पर चल रहे किसानों के आंदोलन और बृहस्पतिवार के रेल रोको आंदोलन को देखते हुए हरियाणा सरकार ने प्रदेश में हाई-अलर्ट जारी कर दिया है। सभी रेंज के एडीजीपी व आईजी के अलावा पुलिस आयुक्तों व पुलिस अधीक्षकों (एसपी) को सुरक्षा के […]
- हरियाणा में रेवाड़ी से लेकर अंबाला तक कई हाईवे जामकेजीपी, केएमपी, दिल्ली-जयपुर, हिसार-चंडीगढ़ और अमृतसर-दिल्ली हाईवे पर थमे वाहनों के पहिए many highway jams from Rewari to ambala in haryana किसानों की ओर से शनिवार को किए गए चक्का जाम का असर लगभग पूरे हरियाणा के स्टेट व नेशनल हाईवे पर देखने को मिला। प्रदेश में रेवाड़ी से लेकर अंबाला तक कई हाईवे पर […]
- HTET Exam 2020: हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा शनिवार और रविवार को, एग्जाम सेंटर में एंट्री के लिए ये होगी गाइडलाइनHTET Exam 2020: नकल रोकने के इरादे से पूरे प्रदेश में धारा-144 लगाई गई है, परीक्षा केंद्रों के पास फोटो स्टेट की दुकानें बंद रहेगी HTET Exam 2020 Updates: हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET 2020) दो और तीन जनवरी को होगी. परीक्षा सही ढंग से कराने के लिए शिक्षा बोर्ड ने चाक चौबंद व्यवस्था की है. […]
- पीएम के किसान संवाद कार्यक्रम का किसानों ने थाली बजाकर विरोध प्रकट कियाशुक्रवार को दिनभर किसान संगठनों की बैठक हुई और प्रस्ताव को लेकर चर्चा की गयी। लेकिन देर शाम तक इस मुद्दे पर कोई निर्णय नहीं लिया गया। इस बीच पीएम के किसान संवाद कार्यक्रम का किसानों ने थाली बजाकर विरोध प्रकट किया। इसके साथ ही किसान 27 िदसंबर को दोबारा पीएम के ‘मन की बात’ […]