रोहतक में BJP ताजपोशी कार्यक्रम में एक व्यक्ति ने अपने दोनों पैरों की नसें काटीं
BJP ताजपोशी कार्यक्रम में बृहस्पतिवार को BJP प्रदेशाध्यक्ष की ताजपोशी के दौरान सीएम और अन्य मंत्रियों की मौजूदगी में एक शख्स ने अपने दोनों पैरों की नसें काट ली। उसके पास सुसाइड नोट भी था। इस शख्स ने करीब एक साल पहले भी इसी तरह रोहतक एसपी दफ्तर के बाहर दोनों पैरों की नसें काटकर सुसाइड करने का प्रयास किया था। दरअसल उक्त व्यक्ति ने पुलिसकर्मियों पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए थे। उसी मामले में कोई कार्रवाई न होने पर अब फिर से सीएम के BJP ताजपोशी कार्यक्रम में एसा करके माहोल को खराब कर दिया
BJP ताजपोशी कार्यक्रम में मास्क लगाने की हिदायत देने वालो ने ही नही लगाया मास्क
कोरोना महामारी में यूं तो देश के पीएम और प्रदेश के सीएम आम लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने की हिदायतें दे रहे हैं, लेकिन दूसरी और खुद उनकी पार्टी के कार्यकर्ता और सांसद तक इसकी धज्जियां उड़ाते नजर आए। रोहतक में नवनियुक्त भाजपा प्रदेशाध्यक्ष की ताजपोशी का कार्यकर्म था, जहां खुद करनाल से सांसद संजय भाटिया प्रदेश के कई नेताओं की भीड़ थी । ऐसा लग रहा था मानों, उन्हें और भाजपा कार्यकर्ताओं को कोरोना का कोई डर नहीं है। आम जनता भी इसे ही करती हैं अगर आम जनता मास्क नहीं पहने या सोशल डिस्टेंसिंग की पलना नही करे तो उनके चालान काटे जाते हैं

आप को बता दे की बिहार में कोरोना से पहले नेता की मौत, BJP MLC ने पटना AIIMS में तोड़ दिया हैं . और Aajtak Tv की एक खबर के मुताबिक बिहार बीजेपी दफ्तर के स्टाफ समेत 75 नेता कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इन लोगों की टेस्ट रिपोर्ट आज आई है. कल करीब 100 नेताओं का टेस्ट कराया गया था
BJP Coronation Program
ये भी पढ़े :
1. मास्क ना पहनने पर एक लाख रुपए का जुर्माना
2. How to get lost aadhar card without mobile number
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें.