हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को हुआ कोरोना, ट्वीट कर दी जानकारी
Haryana CM positive
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. सीएम ने खुद सोमवार शाम ट्वीट कर जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि जो लोग भी हाल फिलहाल में उनसे मिले हों वे अपना कोविड टेस्ट करा लें.
इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता और भाजपा के दो विधायकों की जांच में सोमवार को कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई थी.
उन्होंने लिखा, “आज मेरा नोवल कोरोना वायरस का टेस्ट किया गया. मेरी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैं सभी सहकर्मियों और सहयोगियों से अपील करता हूं कि जो भी पिछले सप्ताह में मेरे संपर्क में आए, वे खुद का टेस्ट करवा लें. मैं अपने करीबियों से अनुरोध करूंगा कि वे तुरंत क्वारंटाइन में चले जाएं
बता दें कि हरियाणा विधानसभा का मॉनसून सत्र शुरू होने से दो दिन पहले विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता और भाजपा के दो विधायकों की जांच में भी सोमवार को कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई थी. राज्य के गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने कहा कि विधानसभा के छह कर्मचारियों में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है.

विज ने कहा, “विधानसभा अध्यक्ष (गुप्ता) तथा विधायक असीम गोयल और राम कुमार की जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है.” गुप्ता पंचकूला विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं, गोयल अंबाला शहर से और कुमार इंदरी से विधायक हैं. विधानसभा अध्यक्ष की अनुपस्थिति में उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा सदन की अध्यक्षता करेंगे.
इससे पहले दिन की शुरुआत में गुप्ता ने ट्वीट किया कि रविवार को उनकी कोरोना वायरस जांच हुई थी, जिसमें संक्रमण की पुष्टि हुई है. उन्होंने कहा कि वह ठीक महसूस कर रहे हैं और डॉक्टरों की सलाह पर वह घर में ही पृथक-वास में रह रहे हैं. गुप्ता ने पिछले दिनों संपर्क में आए लोगों से अपनी जांच कराने और पृथक-वास में रहने को कहा है.
Haryana CM positive
Lockdown Latest News
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें.