more helpful hints hoohootube nikki was lonely.

कोरोना संक्रमण से ग्रसित हुए लोगों की संख्या एक दिन में फिर कोरोना मरीज 300 के पार

0

गुरुग्राम : कोरोना संक्रमण से ग्रसित हुए लोगों की संख्या एक दिन में फिर 300 को पार कर गई। इसके साथ 216 पाॅजिटिव लोगों को संक्रमण मुक्त घोषित किया गया है। अभी तक 140 लोगों की मौत महामारी के प्रभाव से हो चुकी है।

सितंबर के बीते 10 दिनों में यह दूसरा मौका है, जब कोरोना संक्रमण से नये रोगियों की संख्या एक दिन में 300 को पार कर 309 पहुंच गई। इससे पहले 6 सितंबर को 306 लोग एक ही दिन में पाॅजिटिव आए थे। बृहस्पतिवार को सामने आई रोगियों की संख्या अब तक की सबसे ज्यादा है। इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या ने एक रिकार्ड बना डाला।

जिले में 14 हजार 295 लोग महामारी की चपेट में आ चुके हैं, जबकि 12 हजार 204 लोगों संकमण को मात देकर ठीक हो चुके हैं। इसमें 216 वो लोग भी शामिल हैं जिनकी रिपोर्ट बृहस्पतिवार को नेगेटिव पाई गई है। संक्रमण के तेजी से विस्तार के साथ ही संदिग्धों की जांच की संख्या भी बढ़ा दी गई है। बृहस्पतिवार को 3 हजार 188 लोगों की सैंपलिंग की गई। इसके अलावा 1511 लोगों की सैंपल रिपोर्ट मिलने का इंतजार किया जा रहा है। अभी तक सबसे अधिक 3 हजार 388 लोग निगम के जोन एक में पड़ने वाली काॅलोनियों में संक्रमित पाए गए हैं, जबकि जोन 2 में 3166, जोन 3 में 2991, जोन 4 में 2330, पटौदी खंड क्षेत्र में 1289, सोहना मंे 883 और फर्रूखनगर क्षेत्र में 248 लोगों की रिपोर्ट पाॅजिटिव पाई जा चुकी है।

पलवल में एक की मौत, 56 संक्रमित

पलवल :जिले में बृहस्पतिवार को कोरोना के 56 नये मरीज मिले, जबकि एक संक्रमित की मौत हो गई। अब जिले में पॉजिटिव लोगों की कुल संख्या 1808 पर पहुंच गई है। आज 32 संक्रमित ठीक भी हुए। जिला स्वास्थ्य विभाग की प्रवक्ता डॉ. सुषमा चौधरी ने बताया कि जिले में अबतक 13 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा अबतक कुल 39538 लोग सर्विलांस पर आ चुके हैं, जिनमें से 22782 लोगों की सर्विलांस अवधि भी पूरी हो चुकी है। इसके अलावा आजतक 19 लोग हॉस्पिटल में उपचाराधीन हैं।

भिवानी में 3 केस, 35 ठीक

भिवानी :भिवानी जिले में बृहस्पतिवार को 3 नये कोरोना पॉजिटिव केस आए। इनमें 2 विकास नगर भिवानी से तथा एक हाउसिंग बोर्ड से है। सिविल सर्जन डा. जितेन्द्र कादयान ने बताया कि जिले में कुल 1842 पॉजिटिव हो गए हैं। इनमें से 1498 ठीक हो चुके है। अब 327 एक्टिव केस हैं। जिले में आज 35 मरीज ठीक भी हुए।

नूंह में 13 और मरीज

नूंह/मेवात: नूंह में 13 नये मामले आए। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या 913 हो गई है। अब तक 740 मरीज ठीक हो चुके हैं। आज जिले के नगीना खंड के गांव उमरा निवासी एक वर्षीय बच्ची की महामारी से मौत हो गई। जिले में अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है। बच्ची को नल्हड मेडिकल कालेज में भर्ती कराया था।

Read More : हरियाणा ने तोड़े कोरोना नियम तो चंडीगढ़ प्रशासन ने दी हिदायत

ब्रेकिंग  न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

gf fuck from side and ass.cerita mesum