हरियाणा में अब सोमवार व मंगलवार को मार्केट बंद
Haryana Lockdown Monday Tuesday : हरियाणा में अब सोमवार व मंगलवार को मार्केट बंद रहा करेंगी। प्रदेश सरकार ने कोरोना के प्रसार को रोकने की कवायद में पहले वीकेंड लॉकडाउन (शनिवार व रविवार) को मार्केट बंद करने का फैसला लिया था। गृह मंत्री अनिल विज की सिफारिश पर सरकार ने अब शुक्रवार को नये आदेश जारी किये हैं। ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू होंगे।
आदेश के अनुसार सभी बाजारों के अलावा शॉपिंग मॉल्स भी बंद रहेंगे। केवल आवश्यक सेवाओं-किरयाना, दवाइयां, फल-सब्जी आदि की दुकानें ही खुल सकेंगी। वहीं दूसरी ओर सरकार के फैसले के बाद आबकारी एवं कराधान विभाग ने सभी जिलों में शराब ठेके खुले रखने का फैसला लिया है।
Haryana Lockdown :

रोहतक व्यापार मंडल ने सरकार के फैसले का विरोध किया है। उसके अनुसार सोमवार व मंगलवार को दुकानें बंद करने का कोई औचित्य नहीं है। उल्लेखनीय है कि सरकार ने पहले 21 अगस्त को साप्ताहिक लॉकडाउन शुरू किया था, जिसका काफी विरोध हुआ था। दूसरी ओर, हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेशाध्यक्ष बजरंग दास गर्ग ने कहा कि 2 दिन दुकानों को बंद करने के फैसले के विरोध में शुक्रवार को सभी जिलों में व्यापारियों ने डीसी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजे हैं।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें.