Lockdown In Gurugram: कोरोना वायरस संक्रमण के बेकाबू होने के कारण देश के तमाम इलाकों में टुकड़े-टुकड़े में लगाया जा रहा है लॉकडाउन
Lockdown Extension News Update: कोरोना वायरस संक्रमण के बेकाबू होने के कारण देश के तमाम इलाकों में टुकड़े-टुकड़े में लॉकडाउन लगाया जा रहा है. इसी कड़ी में दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम यानी गुड़गांव (Lockdown In Gurugram) और फरीदाबाद (Lockdown in Faridabad) में लॉकडाउन लगाने की संभावना जताई जा रही है. इस बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने स्पष्ट किया है कि राज्य में फिलहाल वीकेंड लॉकडाउन (Weekend Lockdown in Haryana) की कोई योजना नहीं है
अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में खट्टर ने कहा कि हरियाणा में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में है. यहां की स्थिति देश के कई अन्य राज्यों से बेहतर है. राज्य में स्थिति करीब-करीब समान्य होने के करीब है. उन्होंने कहा कि अगर किसी लॉकडाउन को 14 दिन से कम के लिए लगाया जाता है तो इससे किसी उद्देश्य की पूर्ति नहीं होगी. उन्होंने कहा कि अगर वीकेंड में या फिर एक दो दिनों के लिए लॉकडाउन लगाया जाता है तो केवल यह दिखावा किया जाता है कि कुछ हो रहा है. इससे कोई फायदा नहीं होगा.

उन्होंने कहा कि जब तक एक संक्रमित व्यक्ति को 14 दिनों के लिए अलग-थलग नहीं किया जाता तब तक वह अन्य को संक्रमित करता रहता है. ऐसे में अगर हम केवल दिखावा करना चाहते हैं तो वीकेंड में लॉकडाउन ठीक है लेकिन अगर हम सही मायने में रिजल्ट चाहते हैं तो वीकेंड लॉकडाउन का कोई मतलब नहीं है
गौरतलब है कि कोरोना के बेकाबू होने के वजह से कई राज्यों ने वीकेंड में लॉकडाउन लगाया है. पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में भी हर वीकेंड में लॉकडाउन लगाया गया है.
ये भी पढ़े : आज से नया उपभोक्ता संरक्षण कानून लागू, घटिया सामान बेचने पर आजीवन जेल और जुर्माना
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें.