एक दिया शहीदों के नाम मोमबत्ती जलाकर दी श्रद्धांजलि
मानसा ( हमारा टुडे ब्यूरो) : भारत चीन बॉर्डर पर चीनी सैनिकों से लोहा लेते हुए मानसा के गुरतेज सिंह शहीद हो गए उनको श्रद्धांजलि देने के लिए लल्लू आना रोड क्लॉथ मार्केट के नजदीक श्री पंचमुखी बालाजी सेवा समिति मानसा के मेंबर वह शहर निवासियों ने एक दिया शहीदों के नाम मोमबत्ती जलाकर उनको श्रद्धांजलि दी

इस मौके पर श्री पंचमुखी बालाजी सेवा समिति के प्रधान सुरेश किरोड़ी ने बताया कि गुरतेज सिंह बहुत ही होनहार दिलेर फौजी था जिन्होंने चीनियों फौजियों से लोहा लेते हुए पूरी टक्कर दी और टक्कर देते देते शहीद हुए हम शहीद गुरतेज सिंह को श्रद्धांजलि देते हैं देश के लिए कुर्बान होने वाले शहीदों को हमेशा याद रखा जाएगा

शहीदों की याद में देश के लिए शहीद होने वाले सभी शहीदों को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी गई इस एक दिया शहीदों के नाम मैं सब इंस्पेक्टर मनप्रीत सिंह श्री बालाजी पंचमुखी सेवा समिति के प्रधान सुरेश करोड़ी संजीव गर्ग प्रेमसागर भोला रोहित बंसल सुभाष कामरा रमेश जिंदल सुदामा गौरव शर्मा दर्शन नहींटा रामकुमार सुरेंद्र नंगलिया अमर पीपी मोनी गर्ग आदि हाजिर थे