चंडीगढ़ : पंजाब में पिछले 24 घंटों में पंजाब में कोरोना वायरस ने 61 लोगों की जान ले ली। वहीं, अब तक पंजाब में 3562 लोग महामारी का शिकार बन चुके हैं। शनिवार को प्रदेश में 1106 कोरोना पाॅजिटिव मामले सामने आये। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मौतों की जिलावार स्िथति इस प्रकार है।
अमृतसर में 14, लुधियाना में 10, जालंधर, पटियाला, कपूरथला में 5-5, होशियारपुर, फाजिल्का में 3-3, बठिंडा, फिरोजपुर, गुरदासपुर, नवांशहर, संगरूर, तरनतारन में 2-2 फरीदकोट, फतेहगढ़ साहिब, रोपड़ में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गयी। कोरोना के नये पाॅजिटिव मामलों में सबसे ज्यादा लुधियाना में 179, मोहाली में 126, बठिंडा में 113 तथा अमृतसर में 100 केस आये हैं।
होशियारपुर में 3 की मौत, 81 नये कोविड केस (पंजाब में कोरोना)
होशियारपुर जिले में शनिवार को 3 मरीज कोविड-19 के खिलाफ जीवन की लड़ाई हार गये। आज जिले में 81 नये मामले सामने आये हैं। सिविल सर्जन डॉ.जसबीर सिंह ने कहा कि आज जिले में पाये गए 81 सकारात्मक मामलों में से होशियारपुर शहर से 20 मामले हैं।
लुधियाना में आज कोरोना से संक्रमित मामलों में फिर वृद्धि हुई है। सिविल सर्जन डाॅ. राजेश बग्गा ने आज शाम बताया कि शनिवार को लुधियाना में 179 नये मामले रिपोर्ट हुए हैं और 15 लोगों की मौत की पुष्टि की है। जो 179 संक्रमित पाये गये हैं, उनमें से 135 जिला लुधियाना व 44 मरीज दूसरे जिलों व राज्यों से संबंधित हैं। आज लुधियाना के पॉजिटिव मरीजों में पुलिस कर्मी 10, हैल्थ कर्मी 5 व 1 गर्भवती महिला शामिल है।
पंजाब में कोरोना
लुधियाना में कोरोना से पीड़ित जिन 15 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, उनमें लुधियाना के 10 कोरोना के मरीज है। शेष मोगा, फिरोजपुर, फाजिल्का व 2 जम्मू-कश्मीर राज्य से संबंधित थे। लुधियाना के मृतकों में 2 हैबोवाल, न्यू कुंदनपुरी, शेरपुर मार्किट, विकास नगर, न्यू शिवपुरी, न्यू फुल्लावाल, अर्बन इस्टेट दुगरी से संबंधित है।
Hamara Today न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें.