चंडीगढ़ (Punjab Corona) : पंजाब में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस ने 47 लोगों की जान ले ली। प्रदेश में अब तक 3406 लोगो ने महामारी के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं, बुधवार को प्रदेश में 1435 नये कोरोना पाॅजिटिव मामले सामने आये। पंजाब में मौत के मामलों में जिलावार स्थति देखी जाये तो होशियारपुर में 7, लुधियाना में 6, जालंधर तथा मोहाली में 5-5, बठिंडा तथा गुरदासपुर में 4-4, रोपड़ में 3, अमृतसर, फिरोजपुर तथा संगरूर में 2-2, बरनाला, फतेहगढ़ साहिब, फाजिल्का, मोगा, मुक्तसर, नवांशहर तथा पटियाला में एक-एक की मौत हो गयी।
Related Posts
Punjab Corona : वहीं बीते 24 घंटों में अमृतसर 167, लुधियाना 163, जालंधर 143, मोहाली 123, पटियाला 96, बठिंडा 90, पठानकोट 89, फिरोजपुर 76, गुरदासपुर 71, होशियारपुर 27, मुक्तसर 27, मोगा 25, फतेहगढ़ साहिब 22, मानसा 17, बरनाला 11 तथा तरनतारन में 4 मामले कोरोना पाॅजिटिव के सामने आये हैं।
होशियारपुर 7 की मौत, 23 नये मरीज : सिविल सर्जर्न डाॅ. जसवीर सिंह ने बताया कि आज रिपोर्ट मिलने के बाद 23 नये केस आने से पॉजिटिव मरीजों की संख्या 4 हजार 460 हो गई है। उन्होंने बताया कि एक्टिव केसों की संख्या 588 है। आज ज़िले में 23 पॉजिटिव केस नए हैं, जबकि 7 की मौत हो गयी।
लुधियाना महामारी ने 11 की जान ली, 207 नये केस : बुधवार को 11 व्यक्तियों की कोरोना महामारी ने जान ली और 207 नये मामले उभर कर सामने आये। सिविल सर्जन डाॅ. राजेश बग्गा ने बताया कि आज दम तोड़ने वालों में छह लुधियाना और शेष पांच जालंधर, मोगा, होशियारपुर, फिरोजपुर व संगरूर से एक-एक संबंधित हैं। उन्होंने बताया कि प्रयोगशाला से आई रिपोर्ट के अनुसार आज जिन की पुष्टि हुई है- उनमें चार पुलिस कर्मी, 4 गर्भवती महिलाएं, 2 कैदी और 25 ट्रेसिंग इन प्रोसेस शामिल हैं।
Hamara Today न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें.