पिछले 24 घंटों में पंजाब में कोरोना से 73 मौत, 1527 नये केस
लुधियाना : पंजाब में कोरोना के कारण मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। पिछले 24 घंटों में 73 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है। इसके साथ ही प्रदेश में मरने वालों का आंकड़ा 1690 हो चुका है। प्रदेश में 1547 नये पाॅजिटिव केस आये हैं। अब कुल एक्िटव केस 48515 हैं जबकि 41271 मरीज ठीक हुए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पंजाब में कोरोना की वजा से सबसे अधिक 22 मौतें लुधियाना जिले में हुई हैं। इसके अलावा कपूरथला में 10, जालंधर में 7, फिरोजपुर, मोगा और पटियाला में 5-5, अमृतसर 4, रोपड़ 3, फतेहगढ़ साहिब, फरीदकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर और संगरूर में 2-2 मौतें हुई हैं। फाजिल्का, मुक्तसर, नवांशहर, तरनतारन और मोहाली में एक-एक व्यक्ित ने दम तोड़ा।
पठानकोट में आए 58 मामले, एक की गयी जान
पठानकोट (निस) :बृहस्पतिवार को पठानकोट में 58 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। एसएमओ भूपेंद्र सिंह ने बताया कि पठानकोट में 58 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति की मृत्यु होने के बाद कुल मृतकों की संख्या 27 हो गई है।
Read More : Teachers Day Speech 2020: शिक्षक दिवस पर नर्सरी और केजी के बच्चों को याद कराएं ये स्पीच,हर किसी को आएगी पसंद
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें.