पंजाब में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 75 लोगों की मौत हो गयी। पंजाब में मंगलवार को 1100 नये मामले सामने आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या एक लाख 12 हजार 460 पहुंच गयी है।
उधर, मौतों के मामले में जिलावार स्थिति देखी जाये तो लुधियाना में 12, अमृतसर तथा गुरदासपुर में 7-7, मोहाली, नवांशहर तथा पठानकोट में 5-5, फिरोजपुर, होशियारपुर तथा जालंधर में 4-4, बरनाला, कपूरथला तथा मुक्तसर में 3-3, बठिंडा, फरीकोट, पटियाला, रोपड़ तथा तरनतारन में 2-2, फतहेगढ़ साहिब, मोगा तथा संगरूर में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गयी।
वहीं, कोरोना वायरस के नये मामलों में लुधियाना, 180, जालंधर 145, मोहाली 109, अमृतसर 95, पटियाला 71, गुरदासपुर 62, बठिंडा तथा कपूरथला 55-55, होशियारपुर 50, तरनतारन 47, रोपड़ तथा कपूरथला 28-28, मुक्तसर 43, फिरोजपुर 8, पठानकोट 27, फाजिल्का 25, मोगा 16, फतेहगढ़ साहिब 18, मानसा 13, नवांशहर 11 तथा बरनाला में 12 पॉजिटिव केस सामने आये हैं।
लुधियाना में वायरस ने 21 की जान ली, 217 केस
लुधियाना (निस) : लुधियाना में आज कोरोना ने आज 21 की जान ली और 217 नये मामले सामने आये हैं । सिविल सर्जन डाॅ. राजेश बग्गा ने बताया कि आज महामारी के कारण दम तोड़ने वालों में 12 लुधियाना से संबंधित थे। शेष जालंधर और रोपड़ से 2, बठिंडा, फाजिल्का, संगरूर, होशियारपुर, बरनाला व जम्मू से एक-एक। उन्होंने बताया कि लुधियाना के विभिन्न अस्पतालों में 147 कोरोना मरीज वैंटिलेटर पर हैं ।
पठानकोट के 27 संक्रमित, 4 की मौत : पठानकोट के निवासियों के लिए मंगलवार का दिन कुछ राहत लेकर आया। आज 27 लोग कोरोना पॉजीटिव आये हैं। इसके अलावा 73 मरीजों को डिस्चार्ज करके घरों को भेजा। उक्त जानकारी उपायुक्त संयम अग्रवाल ने दी। जिक्रयोग है कि मंगलवार को 4 कोरोना पॉजीटिव लोगों की इलाज दौरान मौत हो गयी।
होशियारपुर में 4 ने तोड़ा दम, 50 नये मरीज़ : सिविल सजर्न डाॅ. जसवीर सिंह ने बताया कि आज सैपलों की रिपोर्ट प्राप्त होने पर 49 नये केस सामने आने से पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 4 हजार 439 हो गई है जगकि एक्टिव केसों की संख्या 593 है। आज ज़िलें में 49 पॉजिटिव केस आये हैं, जिसमें से शहर से 18 केस जबकि 31 केस दूसरों जगहों से आये हैं।
Hamara Today न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें.