नशा तस्करों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा : एसएसपी हरजीत सिंह
अबोहर (शर्मा): पंजाब में नशा तथा शराब लाकर बेचने वाले तस्करों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा चाहे वह व्यक्ति किसी भी पार्टी से संबंध रखता हो। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह व पंजाब पुलिस के डीजेपी दिनकर गुप्ता द्वारा नशा तस्करों को पकडऩे के लिए कड़े निर्देश जारी किये हुए हैं।
फाजिल्का के एसएसपी हरजीत सिंह ने बताया कि राजस्थान बार्डर पर स्टेट नाका गुमजाल, राजपुरा, बजीतपुर भोमा व बकैन, उस्मानखेड़ा पर लगाया हुआ है। जो भी ट्रक चालक तथा अन्य वाहन राजस्थान से आता है तथा पंजाब में एंट्री करता है तो उसकी पूर्ण रूप चैकिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि जो भी वाहन राजस्थान से आता है उसकी सीसीटीवी फटेज की निगरानी में गुजरता है और उनके नंबर नोट किये जाते हैं।
उन्होंने बताया कि सदर थाना के प्रभारी गुरविंद्र सिंह, एएसआई मनजीत सिंह ने आलमगढ़ बाईपास पर नाकाबंदी कर रखी थी कि एक ट्राला जिसमें तीन लोग सवार थे। चैकिंग करने पर हमारी पुलिस पार्टी ने 4 लाख नशीली गोलियां व 220 किलो चूरा पोस्त पकडऩे में सफलता हासिल की है।
इसी के साथ उन्होंने बताया कि तीन आरोपी गुरसेवक सिंह उर्फ सेवक पुत्र प्रकाश सिंह, करनैल सिंह उर्फ लड्डू पुत्र बलवीर सिंह वासी खंबा थाना लक्खो के बहिरम, सतपाल सिंह उर्फ लड्डू पुत्र तेजा सिंह वासी ईसापंजगराई को काबू किया था जो रिमांड पर चल रहे हैं। इसी के साथ थाना खुईयांसरवर के प्रभारी सुनील कुमार व एएसआई सुखपाल सिंह ने प्याज के ट्रक में से 70 किलो चूरा पोस्त बरामद किया था। जिसमें शंकर लाल व विजय कुमार को काबू किया था।
उनकी निशानदेही पर संदीप कुमार से 30 किलो चूरा पोस्त बरामद किया था। इसी के साथ थाना खुईयांसरवर के प्रभारी सुनील कुमार व अन्य पुलिस पार्टी ने राजस्थान की ओर से आ रहे ट्रक को रोका तो ट्रक चालक व कंडक्टर मौके से फरार हो गया। ट्रक की तलाशी लेने पर ट्रक में 2 क्विंटल 25 किलो चूरा पोस्त बरामद किया। आरोपियोंको पकडऩे के लिए छापेमारी जारी है।
उनके साथ एसएसपी हरजीत सिंह, एसपीडी जसबीर सिंह, एसपीएच हैडक्वाटर मोहन लाल व डीएसपी हैडक्वाटर अशोक कुमार ने बताया कि हमारी पुलिस पार्टी ने नाके पर कड़ी नाकाबंदी कर रखी है। जो भी राजस्थान से पंजाब में वाहन एंटर होता है उसकी चैकिंग की जाती है। इसी के साथ उन्होंने पंचों, सरपंचों, नंबरदारों व अन्य लोगों से अपील की है कि आप पंजाब को नशामुक्त बनाने के लिए पुलिस का सहयोग करें।
सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा। आपके सहयोग से ही पुलिस नशा तस्करों व शराब तस्करों पर अंकुश लगाने में सफल होती है। अगर आपके इलाके में कोई व्यक्ति बाहर से आकर नशे का काम करता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें।