गंदे पानी से गुजर रहे हैं नायब तहसीलदार खुईयांसरवर
नायब तहसीलदार खुईयांसरवर
15 दिन बीतने के बाद भी नहीं निकला पानी, गंदगी के कारण पानी का रंग हरा हुआ
अबोहर (शर्मा) :नगर निगम के अधिकारी व सीवरेज बोर्ड के एक्सीईएन द्वारा अभी तक एसडीएम कार्यालय व कोर्टकम्पलैक्स के बाहर खड़ा पानी नहीं निकाला गया है जबकि पानी का रंग हरा हो चुका है। खुईयांसरवर के नायब तहसीलदार बलजिंद्र सिंह किसी काम के लिए जब एसडीएम कार्यालय आए तो उन्हें भी इस गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ा। इस गंदे बदबूदार पानी के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
प्रशासन तथा सीवर बोर्ड द्वारा अभी तक कोई हल नहीं निकाला गया है। 15 दिनों बाद भी एसडीएम के कार्यालय से जब सीवरेज बोर्ड बरसाती पानी नहीं निकाल पाया तो आम जनता सीवरेज बोर्ड से क्या उम्मीद कर सकती है। लोगों ने बरसाती पानी निकालने के लिए एसडीएम कार्यालय में अब शिकायत देने बंद कर दी है। लोगों का कहना है कि अबोहर शहर रामभरोसे है।
फोटो:1, तहसील कम्पलैक्स में गंदे पानी से होकर गुजरते नायब तहसीलदार खुईयांसरवर
ये भी पढ़े : How to get lost aadhar card without mobile number
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें.