लुधियाना में 16 ने दम तोड़ा, 240 नये मामले, होशियारपुर में दो की मौत, 43 नये मामले, कपूरथला : कोरोना से दो की मौत, 28 पॉजिटिव
Corona News | Punjab News | Ludhiana News | Hoshiarpur News | Kapurthala News
लुधियाना :
लुधियाना में कोरोना से आज 16 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई जबकि 240 नये मामले सामने आये। सिविल सर्जन डा. राजेश बग्गा ने बताया कि आज रिपोर्ट हुए 240 मरीजों में 27 अन्य जिलों से संबंधित हैं। आज पॉजिटिव आने वाल़ों में 10 हेल्थ केयर वर्कर और दो पुलिस कर्मी भी शामिल हैं। इस प्रकार आज लुधियाना में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा 10,039 हो गया। अकेले लुधियाना जिले में महामारी से दम तोड़ने वाल़ों की संख्या 393 हो गई है।
इनके अतिरिक्त 91 ऐसे मरीज भी हैं जो अन्य जिलों या राज्यों से यहां उपचार करवाने आये थे लेकिन डाक्टर उन्हें बचा नहीं पाये। उन्होंने बताया कि अब लुधियाना में कोविड-19 के 1715 एक्टिव मामले हैं और 848 घरों में एकांतवास में हैं। डा. बग्गा ने बताया कि आज 4181 व्यक्तियों के सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजे गये जबकि पहले से भेजे गये 2707 सैम्पलों के परिणाम भी आने बाकी हैं।
Corona News | Ludhiana News | Hoshiarpur News | Kapurthala News
होशियारपुर :जिले में रविवार को 43 नए कोविड-19 मामले सामने आए जबकि दो मरीजों की मौत हो गई।
सिविल सर्जन डा. जसवीर सिंह ने बताया कि होशियारपुर शहर से 23 मामले आये जबकि मंड भंडेर से तीन, भुंगा से तीन, चक्कोवाल से एक, दसूहा से दो, हाजीपुर से एक, गढ़शंकर से दो, हारटा बडला से दो, मुकेरियां से एक, स्वास्थ्य केंद्र पोसी से एक, और पालदी से 3 सकारात्मक मरीज सामने आए हैं। इसके अलावा चक्क लादियां निवासी गुरप्रीत कौर (66) की मौत जालंधर के एक निजी अस्पताल में हो गई जबकि सूरज शर्मा (44) निवासी इंदिरा कॉलोनी की मौत लुधियाना के एक अस्पताल में हुई। 43 नए मामलों से जिले में सकारात्मक रोगियों की संख्या 1495 हो गई है जिनमें से सक्रिय मामलों की संख्या 429 है जबकि 1026 ठीक हो चुके हैं।
Corona News | Ludhiana News | Hoshiarpur News | Kapurthala News
कपूरथला :
जिला कपूरथला में रविवार को कोरोना से एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 28 लोग कोरोना पीडि़त पाए गए। इसके साथ जिले में कोरोना पीडि़तों की संख्या 1233 हो गई है। सिविल सर्जन डा. जसमीत कौर बावा ने बताया कि सिविल अस्पताल में एक डाक्टर व आपरेशन थियेटर में काम करने वाला एक कर्मचारी पॉजिटिव आया है। इन 28 कोरोना पीडि़तों को कपूरथला के सर्कुलर रोड पर नशा छोड़ो केंद्र में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड, पीटीयू व फगवाड़ा, जालंधर में बनाए गए आइसोलेशन वार्डों में शिफ्ट कर दिया गया है,
Corona News

वहीं कुछ कोरोना पीडि़तों को घरों में ही शिफ्ट कर दिया गया है। सिविल सर्जन ने बताया कि आज जिले में 2 कोरोना मरीजों की मौत हो गई। मरने वालों में 65 वर्षीय महिला प्रीत नगर कपूरथला की वासी थी, जिसका इलाज जालंधर के निजी अस्पताल में चल रहा था जबकि 70 वर्षीय व्यक्ति, जोकि ढिलवां का रहने वाला था, का इलाज मेडिकल कालेज अमृतसर में चल रहा था।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें.