पंजाब के 4 जिलों में नाइट कर्फ्यू शुरू
पंजाब के जालंधर, होशियारपुर और कपूरथला में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि से निपटने के लिए प्रशासन ने शनिवार से रात्रि कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया है। जालंधर के उपायुक्त घनश्याम थोरी ने कहा कि जिले में रात 11 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा। उन्होंने बताया कि यह आदेश शनिवार से प्रभावी होगा। जालंधर में शुक्रवार को संक्रमण के अधिकतम 134 नए मामले सामने आए थे।
पंजाब में पिछले चार सप्ताह से कोविड-19 के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है। वहीं जिला मजिस्ट्रेट होशियारपुर डा. शेना अग्रवाल ने जिले में नाइट कर्फ्यू के आदेश दिये।
Hamara Today न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें.