school fees in corona
कोरोना महामारी के चलते देशभर के स्कूल पिछले कई महीनों से बंद हैं और आने वाले समय में भी इसको खोलने को लेकर किसी भी तरह की पुख्ता जानकारी अभी तक सामने नहीं आ सकी है। लेकिन इस बीच कई प्रदेश में स्कूल बच्चों की फीस देने का अभिभावकों पर दबाव डाल रहे हैं। इस बीच पंजाब सरकार ने स्कूलों को सख्त निर्देश दिया है कि 2020-21 सत्र में कोई भी स्कूल कोरोना महामारी के चलते छात्रों की फीस वगैरह नहीं लेगा।
प्रदेश सरकार ने सभी स्कूलों को निर्देश दिया है कि वह सत्र 2020-21 में छात्रों से किसी भी तरह की एडमिशन फीस, री एडमिशन फीस, ट्यूशन फीस नहीं ले सकते हैं। सरकार के इस फैसले से प्रदेश में बड़ी संख्या में अभिभावकों को राहत मिलेगी। बता दें कि पंजाब में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, जिसकी चलते सरकार कोरोना से निपटने के लिए हर रोज तैयारियों की समीक्षा कर रही है। सरकारी अस्पतालों में बेड की क्षमता, वेंटिलेटर, पीपीई, मास्क और टेस्टिंग किट को पर्याप्त संख्या में लोगों तक उपबल्ध कराने की हर संभव कोशिश की जा रही है।

ये भी पढ़े : How to get lost aadhar card without mobile number
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें.