पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिद्धू कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे पंजाब खासकर कांग्रेस में हड़कंप मच गया है। बलबीर सिंह सिद्धू सोमवार को राहुल गांधी की ट्रैक्टर यात्रा में शामिल हुए थे और वह राहुल गांधी के साथ संगरूर और भवानीगढ़ में रैली में मंच का संचालन किया था। इस दौरान वह राहुल गांधी सहित पंजाब कांग्रेस के सभी आला नेताओं के संपर्क में आए थे।
सिद्धू के कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने का असर कांग्रेस के लीडरशिप और खासतौर से पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर पड़ सकता है। सोमवार को संगरूर और भवानीगढ़ में सिद्धू ने उस स्टेज का संचालन किया था, जिस पर राहुल गांधी और मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह भी मौजूद थे। अहम बात यह है कि इस दौरान सिद्धू ने एक बार राहुल गांधी के पास जाकर उनके कान में भी कुछ कहा था। हालांकि, इस वार्तालाप के दौरान दोनों ने ही मास्क पहना हुआ था। बलबीर सिद्धू के कोरोना पॉजिटिव आने की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने भी की है।
Hamara Today न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें.