चंडीगढ़ : पंजाब में एक दिन में रिकॉर्ड 1741 कोरोना मामले सामने आये। बढ़ते मामलों के मद्देनजर मुख्यमंत्री अमरेंद्र सिंह ने बृहस्पतिवार को कई आपातकालीन कदमों का ऐलान किया। वीकएंड लॉकडाउन के साथ ही शुक्रवार से राज्य के सभी 167 शहरों /कस्बों में रोजाना शाम 7 से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा। विवाह और अंतिम संस्कार को छोड़कर राज्य में हर तरह की सभाओं पर 31 अगस्त तक पाबंदी लगा दी गयी है। हालात की समीक्षा करने के लिए वीडियो काॅन्फ्रेंस के जरिये की गई बैठक में मुख्यमंत्री द्वारा जारी निर्देश के मुताबिक इस महीने के अंत तक सभी सरकारी और निजी कार्यालय 50 प्रतिशत क्षमता के साथ काम करेंगे।
curfew Lockdown

कोरोना से बुरी तरह प्रभावित 5 जिलों- अमृतसर, लुधियाना, जालंधर, पटियाला और मोहाली में बसों में 50 फीसदी से ज्यादा सवारियां बैठाने की इजाजत नहीं होगी। वहीं, कार में 3 से ज्यादा लोगों के बैठने पर रोक लगा दी गयी है। मुख्यमंत्री ने इन 5 जिलों के डिप्टी कमिश्नरों को यह निर्देश भी दिए कि भीड़ नियंत्रित करने के लिए गैर जरूरी वस्तुओं की 50 प्रतिशत दुकानें ही खोली जाएं। राज्य के 80 फीसदी एक्टिव मामले इन 5 जिलों में ही हैं।
curfew Lockdown
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें.