पंजाब में Corona Virus से प्रभावित लोगों की संख्या में पिछले दो दिन से बड़ी संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान राज्य में जहां 24 कोरोना मरीजों की मौत हो गई वहीं 1693 नये मामले सामने आये। विभाग ने रोज की जाने वाली सैंपलों की जांच की संख्या भी करीब 20 हजार कर दी है। इस कारण भी पॉजिटिव मामलों की दर बढ़ गई है।
Corona Virus
पिछले 24 घंटे के दौरान लुधियाना में 8 पटियाला में 6, जालंधर में 3, अमृतसर, बरनाला, फतेहगढ़ साहिब, फिरोजपुर, कपूरथला, मानसा और पठानकोट में एक-एक मरीज ने दम तोड़ दिया। इससे राज्य में कोरोना के कारण जान गंवाने वालों की संख्या 920 तक पहुंच गई है। अब तक 36083 लाेग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं जबकि 22073 ठीक भी हो चुके हैं।
पठानकोट में 7 नये मरीज :स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बुधवार को पठानकोट में सात लोग कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। सिविल सर्जन डॉक्टर भूपेंद्र सिंह ने बताया कि इनमें इंदिरा कॉलोनी से एक, लमीनी पठानकोट से दो, गांव चकराल (कीड़ी खुर्द) से एक, हैप्पी हाई स्कूल से एक, सिविल अस्पताल पठानकोट से एक, सुंदरनगर से एक व्यक्ति शामिल हैं। उन्होंने बताया कि आज कोरोनावायरस से मुक्त होने के चलते 23 लोगों को उनके घरों को भेज दिया गया है।
एक और कोरोना मरीज की मौत
बठिंडा :स्थानीय अग्रवाल कालोनी निवासी बलवीर सिंह उर्फ़ बीरा की कोरोना से मौत हो गई। समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसायटी बठिंडा के अध्यक्ष सोनूू महेश्वरी ने बताया कि बलवीर सिंह की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आई थी। कल सायं उसे फरीदकोट मेडिकल कालेज ले जाया जा रहा था तो रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। सोसायटी सदस्यों कमलजीत सिंह, सुखप्रीत सिंह, जसकरन सिंह, भूषण बांसल, सोनू माहेश्वरी ने शव फ़रीदकोट मेडिकल कॉलेज से लाकर आज शव का अंतिम संस्कार बठिंडा अनाज मंडी स्थित रामबाग में नायब तहसीलदार कमलजीत सिंह बराड़ की निगरानी में किया।
होशियारपुर में 27 नये केस (Corona Virus)
जिले में बुधवार को कोविड-19 के 27 नये मामले सामने आने से कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 926 हो गई है। सिविल सर्जन डॉ. जसबीर सिंह ने बताया कि इनमें से होशियारपुर शहर के टैगोर नगर से 3, हारटा बडला से 10, दसूहा से 4, मुकेरियां से 4, गढ़शंकर से 2, माहिलपुर से 2 और 2 मरीज चक्कोवाल स्वास्थ्य ब्लॉक से संबंधित हैं।
मोहाली में एक दिन में रिकार्ड 134 मरीज
जिले में बुधवार को कोविड-19 के एक साथ 134 नए पॉजिटिव केस सामने आने से पुराने सारे रिकॉर्ड टूट गए। लेकिन आज 178 मरीज ठीक होने से बड़ी रिकवरी भी हुई जबकि तीन मरीजों की मौत हो गई है। सिविल सर्जन डॉ. मनजीत सिंह ने बताया कि बुधवार को पॉजिटिव आए मामलों में मरीज लगभग पूरे मोहाली जिले के अलग-अलग क्षेत्रों के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है ये सभी मरीज पहले से आए पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में थे। वहीं, बुधवार को कोरोना पॉजिटिव मोहाली निवासी 41 व 44 वर्षीय दो पुरुष की मौत हो गई वहीं तीसरा मरीज गांव पडियाला निवासी 53 वर्षीय महिला है।

विधायक एनके शर्मा को कोरोना
हलका डेराबस्सी के विधायक एन के शर्मा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। फ़ोन पर बातचीत करते हुए एन.के.शर्मा ने बताया कि वह पिछले 2-3 दिन से असहज महसूस कर रहे थे जिस पर उन्होंने कोरोना सैंपल दिया था, जिसकी रिपोर्ट के अनुसार वह कोरोना संक्रमित पाये गये हैं, जबकि बाकी परिवार की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया कि पॉजिटिव आने के बाद वह अपने घर में ही एकांतवास में हैं।
लुधियाना में 199 नये मामले (Corona Virus News)
लुधियाना में आज भी कोरोना का प्रकोप जारी रहा। महामारी ने आज 12 व्यक्तियों की जान ले ली जिनमें 2 महिलाएं भी शामिल हैं जबकि 199 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं। लुधियाना के जिलाधीश वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि आज जिन 12 व्यक्तियों ने दम तोड़ा उनमें से 8 लुधियाना से संबंधित थे जबकि शेष चार में से दो जालंधर के एक बरनाला और एक मानसा का रहने वाला था। इससे पूर्व जिलाधीश ने जिले के स्कूलों के प्रिंसिपलों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में अपील की कि यदि लुधियाना जिले के लोग केवल 15 दिन के लिए मास्क पहन लें तो इस खतरनाक बीमारी पर सफलतापूर्वक नियंत्रण पाया जा सकता है।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें.