more helpful hints hoohootube nikki was lonely.

कोरोना वायरस ने पंजाब में बीते 24 घंटे के दौरान 34 और लोगों की जान, 692 नये केस

0

पंजाब में कोरोना 24 घंटे के दौरान 34 और लोगों की जान ले ली। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग ने 21736 सैंपल लिये जिनमें से 692 में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। प्रदेश में अब तक 1,25,211 लोग कोराेना से पीड़ित पाये गये हैं। इनमें से 1,13,105 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 3894 की मौत हो गई है।

होशियारपुर में 29 पॉजिटिव, दो की मौत (पंजाब में कोरोना)

सिविल सजर्न डा. जसवीर सिंह ने बताया कि आज जिले में कोरोना के 29 नये केस आने से पॉजिटिव मरीजों की संख्या 5,147 हो गई है। उन्होंने बताया कि दो और पॉजिटिव मरीजों की मौत हो जाने से जिले में मरने वालों की संख्या 189 हो गई है।

उन्होंने बताया कि इस समय जिले में 416 केस एक्टिव हैं जबकि ठीक होकर अपने घरों को जा चुके मरीजों की संख्या 4,542 है। डा. जसबीर सिंह ने बताया कि आज ज़िले में आये 29 पॉजिटिव केसों में से 4 केस शहर से सबंधित हैं जबकि अन्य 25 केस जिले के विभिन्न सेहत केन्द्रों से संबंधित हैं।

लुधियाना में 121 नये मामले, 7 ने तोड़ा दम (पंजाब में कोरोना)

लुधियाना में मंगलवार को कोरोना के 121 नये मामले सामने आये जबकि 7 मरीजों ने दम तोड़ दिया। जिलाधीश वीरेन्द्र शर्मा ने बताया कि मृतकों में चार लुधियाना से और तीन अन्य जिलों से संबंधित थे। उन्होंने बताया कि 121 नये मरीजों में से 104 मरीज लुधियाना जिले से संबंधित हैं। उन्होंने बताया कि कोविड-19 से लुधियाना जिले में आज तक 806 दुनिया को विदाई देने वाले मरीजों में 704 अकेले लुधियाना शहर से हैं जबकि जगरांव से 21, समराला से 20, खन्ना से 30, रायकोट से 12 और पायल से 16 संबंधित थे। जिलाधीश ने कहा कि इस समय जिले में कोरोना के 477 एक्टिव मामले हैं जबकि 11 गम्भीर मरीज वेंटिलेटर पर हैं।

Hamara Today न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

gf fuck from side and ass.cerita mesum