more helpful hints hoohootube nikki was lonely.

पंजाब में कोरोना वायरस से बीते 24 घंटे में 50 लोगों की मौत, 1541 नये केस

0

चंडीगढ़ : पंजाब में कोरोना वायरस से बीते 24 घंटे में 50 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में अब तक कोरोना से दम तोड़ने वाले की संख्या 1453 तक पहुंच गई है। इस बीच, राज्य में बीते 24 घंटे में 1541 पॉजिटिव केस सामने आये जबकि 1280 मरीजों को ठीक हो जाने पर अस्पतालों से छुट्टी दे

दी गई। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में अब तक 10,62,667 लोगों के सैंपल लिये गये हैं जिनमें से 53,992 लोग पॉजिटिव पाये गये हैं। इनमें से अब तक 37,027 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। प्रदेश में इस समय 15512 एक्िटव मामले हैं।

होशियारपुर में 4 की मौत 43 नये केस (पंजाब कोरोना)

Punjab Corona Mansa Corona Ludhiana Corona

होशियारपुर :होशियारपुर जिले में 43 नये पॉजिटिव मरीजों के साथ जिले में पॉजिटिव मरीज 1538 हो गए हैं जबकि सोमवार को 4 कोविड-19 मरीजों की मौत के साथ जिले में मरने वालों की संख्या 45 हो गई है। सिविल सर्जन डॉ. जसबीर सिंह ने बताया कि 43 नए मामलों में से होशियारपुर शहर से 18, माहिलपुर से एक, दसूहा से पांच, तलवाड़ा से एक, मुकेरियां से तीन, टांडा से दो, गढ़शंकर से एक, चक्कोवाल से एक, ग्राम देपुर से दो, हारटा बडला से दो, भुंगा से दो, पोसी से एक और हाजीपुर से चार नए मरीज सामने आए हैं। मौत का शिकार हुए मरीजों में वीना जैन (71), निवासी गौतम नगर होशियारपुर और संतोष चावला (55) निवासी होशियारपुर का इलाज सीएमसी लुधियाना में चल रहा था। इसके अलावा इब्राहिमपुर टांडा के रहने वाले 60 वर्षीय निशान सिंह जालंधर में भर्ती थे । कोरोना पीड़ित कुलवंत कौर (59) निवासी मिशन रोड, दसूहा, सिविल अस्पताल में भर्ती थीं।

लुधियाना में 24 की मौत

लुधियाना :कोरोना ने लुधियाना में आज 24 व्यक्तaियों की जान ले ली जबकि 208 नये मरीज सामने आये। सिविल सर्जन डा. राजेश बग्गा ने बताया कि आज दम तोड़ने वालों में दो जालंधर से और फिरोजपुर, मोगा, कपूरथला और उत्तर प्रदेश से एक-एक जबकि शेष 18 लुधियाना से संबंधित हैं।

Latest News

ब्रेकिंग  न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

gf fuck from side and ass.cerita mesum