Punjab University – पीयू में कोई एंट्रेंस टेस्ट नहीं, मेरिट पर होंगे दाखिले, अधिकारिक वेबसाइट पर दी थी सूचना
चंडीगढ़ : Covid-19 महामारी के चलते इस बार Punjab University पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज, पीयूलीट, पीयूमीट और एमफिल व पीएचडी में दाखिले के लिए एंट्रेंस टेस्ट नहीं लेगी। इस साल के लिए दाखिले मेरिट के आधार पर ही होंगे।
Related Posts
Punjab University :
इससे पहले अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज यानी ऑनर्स कोर्स में भी दाखिले मेरिट के आधार पर ही किये गये थे और इस बार कोई एंट्रेंस टेस्ट नहीं लिया गया हालांकि यूआईएलएस (यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट आफ लीगल स्टडीज) में एंट्रेंस ना कराने को लेकर कुछ लोग पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट चले गए। हाईकोर्ट ने इस बारे में पंजाब यूनिवर्सिटी से जवाब तलब भी किया। हालांकि पंजाब यूनिवर्सिटी ने कई दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट पर सूचना डाल दी थी कि इस बार दाखिले के लिए एडमिशन टेस्ट नहीं होगा और दाखिले केवल मेरिट के आधार पर ही होंगे।
हाल ही में इसे लेकर फिर कोर्ट ने फटकार लगाई थी और कहा था कि यह कोर्ट की अवमानना का मामला बनता है। लेकिन पीयू ने इसकी परवाह न करते हुए अब पीजी कोर्सों में भी दाखिले के लिए एंट्रेंस टेस्ट ना लेने की घोषणा कर दी है।
15 तक भरे जाएंगे ऑनलाइन एडमिशन फाॅर्म (Punjab University)
पीयू की ओर से जारी बयान में बताया गया कि 15 अक्टूबर तक दाखिलों के ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भर दिए जाएं। दाखिलों के लिए उन्हीं छात्रों को योग्य माना जाएगा जिन्होंने पहले एंट्रेंस के लिए पंजीकरण कराया हुआ है। इस बार पीयू-सीईटी के अलावा पीयूलीट, पीयूमीट, एमफिल-पीएचडी एंट्रेंस टेस्ट को भी स्क्रेप कर दिया गया है। छात्रों को कहा गया है कि वह 15 अक्टूबर तक आवेदन कर आपने एडमिशन साथ जमा कर दें।
Hamara Today न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें.