more helpful hints hoohootube nikki was lonely.

बीते 24 घंटे के दौरान पंजाब में 69 कोरोना मरीजों ने दम तोडा, नये मरीज 1515, बठिंडा में 100, मानसा में 49

0

चंडीगढ़ : पंजाब में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मौतों की गिनती भी लगातार बढ़ती जा रही है। बीते 24 घंटे के दौरान राज्य में 69 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ दिया जबकि 1515 नये मामले सामने आये तो 1306 को ठीक हो जाने पर छुट्टी दे दी गई। ताजा मौतों से राज्य में कोरोना के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 1808 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जालंधर में कोरोना के 254, लुधियाना में 294, पटियाला में 138, अमृतसर में 132, गुरदासपुर में 113, बठिंडा में 100, मानसा में 49, कपूरथला में 41, फरीदकोट में 38, पठानकोट में 33, तरनतारन में 31, फाजिल्का और मुक्तसर में 27-27, बरनाला में 16, रोपड़ और संगरूर में 12-12 नये मामले सामने आये। विभाग के अनुसार अब तक राज्य में 11,68,106 लोगों के सैंपल लिये जा चुके हैं जिनमें से 61527 पॉजिटिव पाये गये हैं।

मोहाली में 172 नये केस 9 (पंजाब कोरोना)

जिले में शनिवार को कोविड-19 के 172 पॉजिटिव मामले सामने आये। जिले में 79 मरीजों ने कोविड को मात भी दी जबकि पांच मरीजों की मौत हो गई। सिविल सर्जन डॉ. मनजीत सिंह ने बताया कि जिले में अब पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 4667 पहुंच गया है। शनिवार को कोरोना पॉजिटिव मामलों में मोहाली शहर व इसके आसपास से 55 केस, खरड़ व आसपास से 28 केस, ब्लॉक घडूआं व आसपास से 38 केस, बूथगढ़ व आसपास से 7 केस, ढकोली व आसपास से 28 केस, डेराबस्सी व आसपास से 9 केस व लालड़ू इलाके से 3 व बनूड़ से एक केस शामिल है।

मुख्यमंत्री अमरेेंद्र सिंह की रिपोर्ट नेगेटिव (पंजाब कोरोना News)

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरेंद्र सिंह की शनिवार को की गयी जांच की रिपोर्ट में उन्हें कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं होने की पुष्टि हुई है। उन्होंने महामारी शुरू होने के बाद से तीसरी बार कोविड-19 के लिए अपनी जांच कराई। सिंह ने जांच रिपोर्ट में संक्रमण नहीं होने की पुष्टि के बाद, सप्ताह भर का स्व-पृथकवास समाप्त कर दिया है। मुख्यमंत्री पंजाब विधानसभा के एक दिवसीय सत्र के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये कांग्रेस के दो विधायकों कुलबीर सिंह जीरा तथा निर्मल सिंह के संपर्क में आने के बाद 28 अगस्त को सात दिन के पृथक-वास में चले गये थे। यहां एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, सिंह ने मंत्रियों, कांग्रेस विधायकों तथा वरिष्ठ अधिकारियों के साथ डिजिटल बैठक की अध्यक्षता की और इस दौरान उन्होंने बताया कि शनिवार को उन्होंने जांच कराई जिसमें संक्रमण नहीं होने की पुष्टि हुई है।

होशियारपुर में 91 पॉजिटिव, एक की मौत

होशियारपुर : सिविल सर्जन डा. जसवीर सिंह ने बताया कि जिले में 91 नये पॉजिटिव मरीजों का पता चला है। अब जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1950 हो गई है। उन्होंने बताया कि एक पॉजिटिव मरीज की मौत होने से जिले में मरने वालों की संख्या 57 हो गई है जबकि एक्टिव केसों की संख्या 492 है। 1401 मरीज़ ठीक होकर अपने घरों को जा चुके हैं। सिविल सर्जन ने यह भी बताया कि आज के 91 केसों में होशियारपुर शहर के 37, टांडा के 14, चक्कोवाल के 8, हारटा बडला के 5, पोसी के 5, मंडभंडेर के 3, दसूहा के 3, भूंगा के 5 केस हैं।

लुधियाना में 17 की मौत, 294 नये मामले (पंजाब कोरोना News)

लुधियाना : लुधियाना में शनिवार को कोरोना ने 17 लोगों की जान ले ली जबकि 294 नये मामले सामने आये। सिविल सर्जन डा. राजेश बग्गा ने कहा कि अब लुधियाना में कोरोना के कुल मामले 11,447 हो गये हैं। इनमें से 9240 कोरोना को हरा कर स्वस्थ हो चुके हैं।

राजपुरा में 62 नये मरीज (पंजाब कोरोना News)

राजपुरा : राजपुरा मेें आजकोरोना के रिकार्ड 62 केस आये। इनमें पुराना राजपुरा से 7, कनिका गार्डन से 6, भारत कालोनी, फोकल प्वाइंट, नजदीक एनटीसी स्कूल से 4-4, न्यू दशमेश कालोनी, राजपुरा सिटी, नजदीक गणेश मंदिर, शिव कालोनी से 3-3, डालिमा विहार, पंजाबी कालोनी, गोबिंद कालोनी, रोशन कालोनी, से 2-2, चूना भट्ठी, अर्जन नगर, छज्जू माजरी, कालका रोड, गर्ग कालोनी, शिव कालोनी से एक-एक पाॅजिटिव केस आया है।

Read More : क्या सच में कोरोना वायरस मरीजों के निकाले जा रहे अंग? पढ़िए…

ब्रेकिंग  न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

gf fuck from side and ass.cerita mesum