चंडीगढ़ :पंजाब सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच आज राज्य के सभी 167 नगरों में रविवार को पूर्ण पंजाब में कर्फ्यू के आदेश जारी किये लेकिन शनिवार को राज्य में कोई कर्फ्यू नहीं होगा। कोरोना के चलते लागू की गई पाबंदियों में ढील के बीच मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने बुधवार को घोषणा की कि विदेश से 96 घंटे तक पुरानी कोविड नेगेटिव रिपोर्ट के साथ आने वाले लोग अब होम क्वारंटाइन में जा सकेंगे।
इसके अलावा विदेश से लौटकर भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के मुताबिक एयरपोर्ट पर जांच करवाने वाले लोग भी रिपोर्ट नेगेटिव पाये जाने पर होम क्वारंटाइन में जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि इस समय कोरोना मामलों में पंजाब देश में 17वें स्थान पर है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अफवाहों और झूठे प्रचार के चलते कोरोना जांच के मामलों में कमी आ गई थी लेकिन पुलिस की ओर से अफवाहें फैलाने वालों के खिलाफ सख्ती के चलते राज्य में अब फिर से कोरोना जांच का आंकड़ा 28,000 रोज तक पहुंच गया है। कल के 28,688 टेस्टाें का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में जल्द ही जांच का दैनिक आंकड़ा 30 हजार तक पहुंच जायेगा। उन्होंने कहा कि सरकार का ध्यान लोगों की जान बचाने पर है और इसके लिए जल्द जांच जरूरी है।
71 की मौत, 2137 नये मरीज
इस बीच, पंजाब में कोरोना वायरस का प्रकोप रफ्तार बदस्तूर जारी है। बीते 24 घंटे के दौरान राज्य में 71 कोराेना पीड़ितों ने दम तोड़ दिया। इसके साथ ही राज्य में कोरोना के कारण जान गंवाने वालों की संख्या 2000 को पार कर 2061 तक पहुंच गई है। इस बीच, आज राज्य में कोरोना के 2137 नये पॉजिटिव मामले सामने आये जबकि 1231 को ठीक हो जाने पर अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक राज्य में 12,69,052 लोगों के सैंपल लिये गये हैं जिनमें से 69,684 पॉजिटिव पाये गये हैं। इनमें से 50,558 लोग ठीक होने के बाद अपने-अपने घरों को जा चुके हैं।
इस समय राज्य में 17,065 एक्टिव केस हैं। विभाग के अनुसार आज सामने आये पॉजिटिव मरीजों में अमृतसर से 311, जालंधर से 210, गुरदासपुर से 173, पटियाला से 159, बठिंडा से 130, संगरूर से 57, फरीदकोट से 54, मुक्तसर से 53, फाजिल्का से 52, फिरोजपुर से 49, कपूरथला से 45, मोगा से 37, तरनतारन से 35, मानसा से 31, नवांशहर से 24, फतेहगढ़ साहिब से 22, पठानकोट से 19, बरनाला से 15 और रोपड़ से 8 मरीज शामिल हैं।
Read More : Indian Railways: आज से शुरू हो गई 80 स्पेशल ट्रेनों के लिए…
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें.