चंडीगढ़ : पंजाब में कोरोना के शनिवार को भी कहर जारी रहा। पिछले 24 घंटे में 2696 नये मामले सामने और संक्रमण के चलते 49 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 95,529 हो गई, जबकि पंजाब में कोरोना बीमारी से मौतों का आंकड़ा 2757 पर पहुंच गया। अब तक 70373 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 22,399 केस अभी एक्टिव हैं। इसके अलावा 509 मरीज आक्सीजन व 71 वेंटिलेटर पर हैं।
होशियारपुर में 145 नये मरीज मिले, 4 ने तोड़ा दम
होशियारपुर : सिविल सजर्न डा. जसवीर सिंह ने बताया कि जिले में 1894 सैपलों की रिपोर्ट आई, जिसमें से सकारात्मक रोगियों के 145 नए मामलों के साथ सकारात्मक रोगियों की कुल संख्या 3617 तक पहुंच गई है। चार और मौतों के साथ जिले में अब तक हुई मौतों की संख्या 114 हो गई है। उन्होंने बताया कि संदिग्ध फ्लू जैसे लक्षणों वाले 1534 लोगों के नए सैंपलों के साथ और जिले में अब तक लिए गए कुल सैंपलों की संख्या 86 हजार 871 तक पहुंच गई है।
जिले में सक्रिय मामलों की संख्या 993 है और 2516 मरीज ठीक हुए हैं। जिले में आज कोविड के कारण हुई 4 मौतों में से न्यू सिविल लाइन होशियारपुर निवासी 71 वर्षीय मरीज और 76 वर्षीय नई आबादी होशियारपुर निवासी की मृत्यु डीएमसी लुधियाना में, 77 वर्षीय निवासी मियाणी, टांडा और 83 वर्षीय पोसी निवासी का निधन जालंधर के निजी अस्पताल में हुआ।
लुधियाना में आज 14 की गई जान, 413 नये मामले
लुधियाना : लुधियाना में कोरोना से आज 14 मरीजों ने दम तोड़ा जबकि 413 नये मामले रिपोर्ट हुए । मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए सिविल सर्जन डा. राजेश बग्गा नें बताया कि शनिवार को विभिन्न अस्पतालों में कोरोना के कारण अंतिम श्वास लेने वालों में दो अन्य जिलों से संबंधित थे। इस प्रकार अब महामारी से लुधियाना निवासियों के मरने की संख्या 658 हो चुकी है। डा. बग्गा ने बताया कि आज शहर में कोरोना के 1832 एक्टिव मामले हैं और 976 अपने घरों में एकांतवास में हैं। (पंजाब में कोरोना)
Hamara Today : ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें.