Mansa News : कड़कती हुई बिजली से सतर्क रहे भारी बारिश आने की संभावना हैं Rain in Mansa
Hamara Today : Mansa News: Rain in Mansa –
मानसा : काफी समय से लोग गर्मी से परेशान थे लोगो के लिए गर्मी में जीना बहुत मुश्किल हो रहा था बरसात होने से सबको राहत की सांस मिली। लेकिन दूसरी तरफ शहर में जहां नीचे स्थान है वहां पर पानी रुकने की संभावना बनी हुई है जैसे वीर नगर में इस बरसात से पानी भर जाएगा और लोगों को मुश्किलों का सामना भी करना पढ़ सकता है

बस अड्डा के ठीकरीवाला चौक में जब यह बरसात होती है तब पानी रुक जाता है जिससे आने जाने वालों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है वैसे तो जब से नगरपालिका को प्रशासन ने संभाला है तब से मैडम Sarabjeet Kaur एसडीएम मानसा की देख रेख में हैं उन्होंने नालियो बड़े खालो की सफाई भी करवाई है जिससे खालो के अंदर पानी जाने की क्षमता बढ़ गई है
Mansa News: Rain in Mansa
बरसात के दिनों में अब गंदे पानी की निकासी असान लग रही है लोग मैडम के इस काम को देखते हुए बहुत खुश है लोगों को लगता है कि अब बरसात का पानी बहुत जल्दी इस नालों में आसानी से चला जाएगा जिससे शहर में कोई परेशानी नहीं आएगी गंदे पानी की निकासी से शहर में कई बार लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है मैडम Sarabjeet Kaur के इस प्रयास से बहुत राहत मिलेगी और जहां बरसात का पानी शहर में नहीं रुकेगा वही गंदी नाली का पानी भी बड़ी आसानी से गंदे पानी के टोबे में चला जाएगा।
Hamara TodAY Facebook
Mansa News: Rain in Mansa