Related Posts
Bansal Honda Mansa :
मानसा (हमारा टुडे) : भारतीय दोपहिया उद्योग गेम चेंजर एक्टिवा देश में सफलतापूर्वक दो दशक पूरे कर चुकी है। एक्टिवा की 20 सालों की इस बेजोड़ यात्रा तथा 2 करोड से अधिक भारतीय उपभोक्ताओं के भरोसे का जश्न मनाते हुए होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में एक्टिवा 6 जी के स्पेशल 20 वीं एनिवर्सरी एडिशन को लॉन्च किया है। बांसल होंडा मानसा शोरूम पर भी एक्टिवा 6 जी स्पेशल 20 वी एनिवर्सरी एडिशन को लॉन्च किया गया।

Bansal Honda Mansa के मैनेजर ने बताया कि यह गाड़ी दो कलर में (मैट मच्योर ब्राउन और पर्ल नाइटस्टार ब्लैक) उपलब्ध है। जिसमें बॉडी ग्राफिक्स, ब्लैक इंडियन गोल्डन, 3 डी एंबलम लोगो, 110 सीसी इंजन के फीचर हैं। एक्टिवा 6 जी स्पेशल 20 वी एनिवर्सरी एडिशन स्टैंडर्ड वेरिएंट की एक्स शोरूम शुरुआती कीमत 67963 और डीलक्स वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 69708 है। बांसल होंडा शोरूम में आने वाले ग्राहक इस गाड़ी को बहुत पसंद कर रहे हैं और यहां पर आकर्षक फाइनेंस और एक्सचेंज स्कीम भी उपलब्ध है।
Hamara Today न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें.