बठिडा में एक और कोरोना संक्रमित मरीज ने तोड़ा दम, पॉजिटिव मृतकों की संख्या 72
Bathinda News : जिले में कोरोना वायरस से एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसके साथ ही जिले में कोरोना पॉजिटिव मृतकों की संख्या 72 पर पहुंच गई। शनिवार को नए कोरोना केसों की संख्या 95 थी जबकि रविवार को रैपिड टेस्ट को छोड़कर फरीदकोट मेडिकल कालेज की रिपोर्ट के आधार पर 19 नए मामलों की पुष्टि हुई है।
Bathinda News In Hindi News
इसमें सर्वाधिक तीन मामले सैनिक छावनी क्षेत्र से मिले हैं। वही रामा मंडी के मदन टेंट हाउस में आज फिर से दो मामले सामने आए हैं, जबकि पिछले दो दिनों से यहां पर छह लोग पॉजिटिव मिल चुके हैं। आदेश अस्पताल में भी तीन केस, वार्ड नंबर तीन फूल टाउन में एक, बालियांवाली में एक, लहरा मोहब्बत में एक, हरपाल नगर में एक, कमला नेहरु कालोनी में एक, माही नंगल गांव में एक, बंदी गांव में एक, नामदेव नगर में एक, जीवन सिंह वाला गांव में एक कोरोना केस रविवार को सामने आया है।
Bathinda News : वहीं रविवार को रामपुरा फूल बठिडा के रहने वाले 74 वर्षीय एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। उनका बीती 27 अगस्त को कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था व सांस लेने में दिक्कत के साथ बुखार के चलते उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ में वेंटीलेंटर पर रखा गया था, जहां उनकी रविवार को सुबह मौत हो गई। समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसायटी बठिडा की टीम शव चंडीगढ़ से रामपुरा लेकर आई और देर शाम को उनका अंतिम संस्कार किया गया।
Hamara Today न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें.