गुड इंडिया न्यूज़ पेपर का पहले अंक का पोस्टर रिलीज
मानसा : सुभाष कामरा के दुवारा गुड इंडिया न्यूज़ पेपर का पहले अंक का पोस्टर रिलीज किया गया डॉ निशांन सिंह वह शिरोमणि अकाली दल शहरी प्रधान जिला मानसा श्री प्रेम अरोड़ा द्वारा रिलीज किया गया। पहले अंक का पोस्टर रिलीज निशान हॉस्पिटल की नई बिल्डिंग में रिलीज किया गया।

इस मौके पर प्रेम सागर भोला प्रधान कांग्रेस कमेटी 2 मानसा, प्रवीण टोनी, सुमित बांसल, पुनीत कुमार, इंजीनियर सतीश कुमार, जोनी मोंगा, मालवा जी, मनीष हैप्पी, राधेश्याम मेडिकल वाले, गौरव शर्मा जी, इस मौके पर मुख्य संपादक सुभाष कामरा ने बताया की गुड इंडिया का पोस्टल आज रिलीज किया गया है 31जनवरी को गुड इंडिया न्यूज़ पेपर पाठकों के हाथों में होगा और जल्दी ही हम हमारा टुडे न्यूज़ चैनल भी शुरू करने जा रहे हैं इस मौके पर सभी ने मुख्य संपादक सुभाष कामरा व संपादक धीरेन्दर कामरा को बधाइयां दी
Hamara Today न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें.