हाथरस कांड को लेकर शहर में निकाला रोष मार्च
मानसा (Hathras Gangrape): प्रगतिशील स्त्री सभा (एपवा), सीपीआई एमएल लिबरेशन और नौजवान विद्यार्थी जत्थेबंदी द्वारा हाथरस कांड को लेकर शहर में रोष मार्च निकाला व मोदी सरकार का पुतला जला कर रोष जताया गया।
Hathras Gangrape : मानसा के बस स्टैंड चौक में रैली को प्रगतिशील स्त्री सभा से जसबीर कौर नत्त, नरिदर कौर बुर्ज हमीरा, बलविदर कौर खारा, कृष्णा कौर, गुरमीत कौर, रमनजीत कौर, कांता और बेअंत कौर व आइसा के सूबा प्रधान प्रदीप गुरू, इंकलाबी नौजवान सभा के आरती कौर, जगतार सिंह, हरदम सिंह और डाक्टर आंबेडकर रेहड़ी यूनियन के प्रधान कामरेड जरनैल सिंह ने संबोधन किया।
Hamara Today न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें.