more helpful hints hoohootube nikki was lonely.

shahid Bhagat Singh चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से उनका जन्मदिन मनाया गया

0

मानसा ( Subhash Kamra) : shahid Bhagat Singh चैरिटेबल ट्रस्ट मानसा की ओर से shahid Bhagat Singh का जन्मदिन मनाया गया, भगत सिंह चौक में मूर्ति पर फूल माला डालकर उनका जन्मदिन मनाया गया इस मौके पर सरदूलगढ़ के विधायक दिलराज सिंह भुंदर ने बोलते हुए कहा की नौजवानों को नशे की आदत को छोड़कर समाज सेवा में आगे आना चाहिए ऐसी संस्थाएं समाज सेवा में युवाओं को प्रेरणा देती हैं सरदार भगत सिंह की कुर्बानी भुलाई नहीं जा सकती उन्होंने देश को आजादी दिलाने के लिए अपनी जान की परवाह नहीं की वह देश के लिए कुर्बान हो गए हैं ,

इस मौके पर बोलते हुए श्री प्रेम अरोड़ा ने कहा नौजवान देश की रीड की हड्डी होती है जिस क्षेत्र में नौजवान अपने लक्ष्य को निर्धारित करके कोई भी काम करे तो उस काम को वह तरक्की की ओर ले जा सकते हैं, इसलिए नौजवानों को चाहिए की वह देश की सेवा के लिए हमेशा आगे रहे. श्री प्रेम कुमार अरोड़ा ने shahid Bhagat Singh के जन्मदिन पर नौजवानो के लिए बहुत ही सूंदर लाइन कही जो इस प्रकार हैं “जो मन अपनी मिट्टी से प्यार करता हैं, वो अपनी मिट्टी के लिए शहीद हो जाता हैं”

इस मौके पर बोलते हुए डॉ निशांन सिंह ने कहा नौजवानों को भगतसिंह की कुर्बानी से शिक्षा लेनी चाहिए उन्होंने देश के लिए कुर्बानी दी इस लिए आज उन्हें याद रखा जाता है संस्था के प्रधान हरमनजीत सिंह भम्मा ने बताया की हमारी संस्था के सदस्य हमेशा समाज सेवा में आगे रहते हैं हमारी संस्था में ज्यादा नौजवान वर्ग है इसलिए संस्था सभी सदस्य सेवा भावना से कार्य करते हैं

इस मौके पर सभी ने shahid Bhagat Singh के गले में फूल माला डालकर उनका जन्मदिन मनाया इस मौके पर शहर के गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे जिसमें डॉ मंजीत सिंह राणा, जसवंत सिंह ओलख, चेयरमैन, हरमनजीत सिंह भम्मा, गुरमीत लाली, अमरीक सिंह भोला, काला सिद्धू , मेजर सिंह गिल, रंगी सिंह, एसी जिला प्रधान आदि मौजूद थे।

Hamara Today न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

gf fuck from side and ass.cerita mesum