माई भागो कालेज का नतीजा सौ प्रतिशत
Mai Bhago Degree College (Girls) Ralla Mansa. Punjab
पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला द्वारा बीएड भाग-1 सेमेस्टर-1 का नतीजा घोषित किया गया है। इसमें Mai Bhago Degree College (Girls) Ralla Mansa. Punjab की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया है। संस्था का नतीजा सौ प्रतिशत रहा है।
संस्था के बीएड विभाग के असिस्टेंट प्रो. मनदीप सिंह ने बताया कि मेधावी छात्रा हरप्रीत कौर ने 80 प्रतिशत अंक लेकर पहला, सुमन देवी ने 77 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा व जसप्रीत कौर ने 75 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने बताया कि उनकी संस्था की अन्य छात्राओं ने भी बढि़या अंक हासिल किए हैं। कालेज के एमडी कुलदीप सिंह खियाला ने छात्राओं को बधाई दी। इस मौके पर कालेज चेयरमैन डा. बलविदर सिंह बराड़, सचिव मनजीत सिंह खियाला, डा. परमिदर कुमारी और अमनदीप कौर मौजूद थे।
Hamara Today न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें.