Related Posts
Mansa News : मनरेगा का काम करते समय गांव होडला कला में कुछ समय पहले एक मजदूर महिला के बच्चे की डूब कर हुई मौत के मामले में जिला परिषद के चेयरमैन व एडीसी द्वारा मजदूर को पंजाब सरकार द्वारा भेजी 2 लाख रुपये की सहायता का चेक सौंपा गया है। इस बच्चे की मौत छह माह पहले हुई थी।
पता चला है कि मजदूर महिला हरप्रीत कौर पत्नी बलजीत सिंह वासी होड़ला कला जब गांव में मनरेगा दिहाड़ी का काम कर रही थी तो इस दौरान उसके चार वर्षीय पुत्र जशनप्रीत की छप्पड़ में डूबकर मौत हो गई थी। चेयरमैन बिक्रम मोफर ने बताया कि इस मजदूर परिवार के लिए विभाग द्वारा पंजाब सरकार को सहायता के लिए लिखा गया था।
Hamara Today न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें.