कृषि विधेयक के विरोध में हरसिमरत बादल का पुतला जलाया
मानसा : भारतीय किसान यूनियन एकता डकौंदा ने कृषि विधेयक पास करवाने के लिए डाली अपनी वोट के कारण भड़के किसानों ने पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत बादल के मानसा दफ्तर के समक्ष पुतला फूंका। वक्ताओं ने कहा कि हरसिमरत बादल का इस्तीफा लोगों से मजाक है। अगर बादल परिवार किसानों के साथ हमदर्दी रखता हो तो इसे एनडीए सरकार में बाहर आना चाहिए था।
इन कृषि विधेयकों लागू होने से यहां एक ओर किसान और मजदूर प्रभावित होंगे वही छोटे दुकानदार, आढ़तिये, छोटे मुलाजिम , विद्यार्थी और ट्रक आपरेटरों को भी इसका नुकसान होगा। नेताओं ने कहा कि पंजाब की दस किसान जत्थेबंदी द्वारा 25 सितंबर पंजाब बंद का आह्वान कर दिया है। इस तहत मोदी सरकार और उनके हिस्सेदार बादल परिवार के हर एक गांव में पुतले जलाकर कृषि विधेयक वापिस करवाने के लिए विरोध जताया जाएगा।
इस मौके पर जिला महासचिव महिदर सिंह भैनीबाघा, ब्लाक प्रधान बलविदर शर्मा, ब्लाक महासचिव मक्खन सिंह भैनी बाघा, भीखी ब्लाक प्रधान राज अकलिया, केवल माखा, ब्लाक सीनियर मीत प्रधान हरदेव राठी, मनजीत उलक,कुलवंत सिंह सद्देवाला किसान नेता उपस्थित थे।
Hamara Today : ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें.