आज मानसा में 24 लोगो की रिपोर्ट आई कोरोना पोस्टिव देखे लिस्ट
Mansa Corona Case Live Report : मंगलवार को जिले में 24 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित मिले है। इससे मानसा में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढती ही जा रही हैं । अब तक मानसा जिले में मौतों की संख्या 17 है। सेहत विभाग से मिली जानकारी तहत आज 294 एक्टिव केस है। 17 लोग अपनी जन गवा चुके हैं, आज मानसा से 331 सैंपल जांच के लिए भेजे गए, व 533 सैंपलों की रिपोर्ट अभी आना बाकी है।
Mansa News in Hindi | Mansa Corona Case Live Report | Hamara Today News
उन्होंने बताया कि मंगलवार को ब्लाक मानसा में 12, ब्लाक बुढलाडा में 07, ब्लाक ख्याला कलां में 04 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे मानसा जिले में कुल 24 व्यक्ति पॉजिटिव आए है।

Hamara Today न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें.